बिग बॉस सीजन 14 के शुक्रवार के एपिसोड की शुरुआत हुई एजाज खान और राहुल वैद्य के बीच हुई नोकझोंक से हुई. एजाज राहुल को ये बताते नजर आए कि वह किचन के सिंक में फेसवॉश नहीं किया करें क्योंकि हाइजीन के लिहाज से ये ठीक नहीं है. गुरुवार के एपिसोड को लेकर अली गोनी निक्की तंबोली को सॉरी बोलते नजर आए. एजाज खान और पवित्रा के बीच नजदीकियां वक्त के साथ बढ़ती जा रही हैं.
अली गोनी ने एजाज खान और पवित्रा को एक बार फिर से वॉशरूम के पास कोजी होते हुए पकड़ा. निक्की तंबोली और जान सानू के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही हैं. निक्की तंबोली कहा कि घर के ज्यादातर लोगों के बीच अंडरस्टैंडिंग नहीं है. निक्की ने जान सानू के व्यवहार को ध्यान में रखते हुए कहा कि वह उन्हें पसंद नहीं हैं. जहां तक पवित्रा और एजाज के बीच के रिश्ते की बात है तो इस बारे में अली गोनी ने एजाज से सवाल किया.
एजाज से अली ने पूछा कि ऐसा क्यों होता है कि हमेशा उनकी आंखों में पवित्रा के प्रति प्यार नजर आ रहा होता है. एजाज ने अली से अपने दिल की फीलिंग्स शेयर करते हुए कहा कि वह काफी वक्त बाद किसी के प्रति ऐसा कुछ महसूस कर रहे हैं. पवित्र पुण्या और निक्की तंबोली भी एजाज के साथ पवित्रा के इमोशन्स को लेकर बातें करते दिखाई दिए. घर के भीतर हर तरफ इश्क की हवा चलती दिखाई दी.
#BB14 mein pehli baar aayi jail. Kaun jayega iss jail mein sabse pehle? #BB14 #BiggBoss14 #BiggBoss2020 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/oV4pFLPQXA
— COLORS (@ColorsTV) November 13, 2020
निक्की तंबोली ने कहा कि उन्हें अली गोनी पसंद आ गए हैं. निक्की तंबोली जान से अपने रिश्ते पर बात करती नजर आईं. निक्की ने कहा कि जान का उन्हें किस करना निक्की को पसंद नहीं आया. जहां निक्की और जान के बीच दूरियां बढ़ती दिखीं वहीं एजाज ने पवित्रा से अपने दिल की बात कह दी और कहा कि वह उन्हें अब अलग नजर से देखने लग गए हैं. एजाज पवित्रा से पूछते हैं कि क्या वह सिंगल हैं?
.@Iamkavitak wants to send @KhanEijaz and #PavitraPunia inside the jail. #BB14 #BiggBoss14 #BiggBoss2020 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/uy5sEjpIql
— COLORS (@ColorsTV) November 13, 2020
इसके जवाब में पवित्रा ने एजाज से कहा कि वह कहीं नहीं जा रही हैं. बिग बॉस हाउस में जेल आ जाने से काफी खलबली मचती नजर आई. पवित्रा ने कहा कि वह चाहती हैं कि कविता कौशिक जेल में जाएं. घर में हुई काफी गफलत के बाद सभी ने आपसी सहमति से रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को जेल में भेजने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें-