scorecardresearch
 

BB: दूसरी पारी में कमजोर पड़ा कविता का गेम, गायब दिखी दबंगई

कविता के फैंस को उनका राउडी और बेबाक अंदाज ही पसंद आता है. अब जबकि कविता शो में कुछ करती हुई नजर ही नहीं आ रही हैं तो उनके फैंस भी खासा निराश हैं. वे चाहते हैं कि कविता गेम खेले, वरना कहीं उन्हें दोबारा घर से बाहर ना होना पड़ जाए.

Advertisement
X
कविता कौशिक
कविता कौशिक

बिग बॉस 14 में टीवी की फेमस एक्ट्रेस कविता कौशिक ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी. घर में आते ही दबंग कविता कौशिक ने अपना रौब दिखाया था. उनकी एजाज खान, शार्दुल पंडित, पवित्रा पुनिया से लड़ाई भी हुई. लेकिन शॉकिंग तब रहा जब कविता एक हफ्ते में ही घर से एविक्ट हो गईं.

कविता का बिग बॉस के गेम में यू-टर्न
पिछले वीकेंड का वार में कविता कौशिक को बिग बॉस में जाने का एक और मौका दिया गया. लेकिन अपनी दूसरी पारी में कविता कौशिक में कॉन्फिडेंस की काफी कमी दिख रही है. दूसरी पारी में कविता का एकदम बदला अवतार दिख रहा है. वे काफी ज्यादा स्वीट दिखाई दे रही हैं. उनकी दबंगई बिल्कुल भी नजर नहीं आ रही. आलम तो ये है कि पिछले 1 हफ्ते में कविता कौशिक स्क्रीन पर कम ही नजर आई हैं.

टास्क के दौरान भी कविता में जोश नहीं दिखा. फिलहाल वे घर में सभी से अपने रिश्ते सुधारने की कोशिश करती दिख रही हैं. कविता का दमखम कहीं गायब हो गया है. वे फ्रेंड्स बनाने की कोशिश में हैं. बीते एक हफ्ते में कविता ने किसी से भी पंगा नहीं लिया है. हालांकि ऐसा नहीं है कविता का ये शांत रूप हमें पूरे सीजन देखने को मिलेगा. लेकिन फिलहाल के लिए कविता सबकी गुडबुक्स में आने के लिए शांत रहकर गेम खेल रही हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

अब देखना होगा कि कब तक कविता कौशिक शांत रहकर गेम में आगे बढ़ती हैं. क्योंकि कविता के फैंस को उनका राउडी और बेबाक अंदाज ही पसंद आता है. अब जबकि कविता शो में कुछ करती हुई नजर ही नहीं आ रही हैं तो उनके फैंस भी खासा निराश हैं. वे चाहते हैं कि कविता गेम खेले, वरना कहीं उन्हें दोबारा घर से बाहर ना होना पड़ जाए.

 

Advertisement
Advertisement