कौन बनेगा करोड़पति सीजन 5 में 5 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब देकर इतिहास रच देने वाले सुशील कुमार काफी वक्त तक सुर्खियों में बने रहे थे. हालांकि गुजरते वक्त के साथ सुशील कहीं गायब से हो गए. सुशील 5 करोड़ के सवाल का सही जवाब देने वाले पहले कंटेस्टेंट थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज वह कहां हैं?
आईएएस की तैयारी कर रहे सुशील कुमार 5 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर रातों-रात करोड़पति बन तो गए लेकिन वह इस बेशुमार पैसे को संभाल नहीं पाए. बीते दिनों सुशील ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके लोगों को बताया कि किस तरह इतना पैसा आने के बाद वह शराब और सिगरेट जैसी लतों में पड़ गए और ठगों ने उनके इर्द गिर्द डेरा जमाना शुरू कर दिया.
सुशील कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा, "लोकल सेलेब्रिटी होने के कारण महीने में दस से पंद्रह दिन बिहार में कहीं न कहीं कार्यक्रम लगा ही रहता था. इसलिए पढ़ाई लिखाई धीरे धीरे दूर जाती रही. उसके साथ उस समय मीडिया को लेकर मैं बहुत ज्यादा सीरियस रहा करता था और मीडिया भी कुछ कुछ दिन पर पूछ देती थी कि आप क्या कर रहे हैं इसको लेकर मैं बिना अनुभव के कभी ये बिजनेस कभी वो करता था ताकि मैं मीडिया में बता सकूं की मैं बेकार नही हूं."
केबीसी जितने के बाद का मेरे जीवन का सबसे बुरा समय --------------------------------------------------------- 2015-2016...
Posted by Sushil Kumar on Saturday, 12 September 2020
सुशील ने बताया, "इसका परिणाम ये होता था कि वो बिजनेस कुछ दिन बाद डूब जाता था. इसके साथ केबीसी के बाद मैं दानवीर बन गया था और गुप्त दान का चस्का लग गया था. महीने में लगभग 50 हजार से ज्यादा ऐसे ही कार्यों में चला जाता था. इस कारण कुछ चालू टाइप के लोग भी जुड़ गए थे और हम गाहे-बगाहे खूब ठगे भी जाते थे जो दान करने के बहुत दिन बाद पता चलता था."
"पत्नी के साथ भी सम्बन्ध धीरे-धीरे खराब होते जा रहे थे. वो अक्सर कहा करती थी कि आपको सही गलत लोगों की पहचान नहीं है, और भविष्य की कोई चिंता नही है. ये सब बात सुनकर हमको लगता था कि हमको नहीं समझ पा रही है. इस बात पर खूब झड़गा हो जाया करता था."
सुशील कुमार ने बताया कि अब इन सब चीजों के साथ एक लत भी साथ जुड़ गया शराब और सिगरेट. जब इन लोगों के साथ बैठना ही होता था दारू और सिगरेट के साथ." इस तरह की ढेरों जानकारियां सुशील कुमार ने अपनी पोस्ट में बयां की हैं और बताया है कि किस तरह उन्हें धीरे-धीरे जब तक चीजें समझ में आईं तब तक उनका सारा पैसा जा चुका था.
ये भी पढ़ें-