scorecardresearch
 

अमेजन पर आएगी भूमि पेडनेकर की दुर्गावती, 11 दिसंबर को होगा प्रीमियर

दुर्गावती का डायरेक्शन जी अशोक ने किया है. इसके प्रजेंटेटर हैं अक्षय कुमार और भूषण कुमार. फिल्म की कहानी एक सरकारी अफसर के बारे में है जो कि सत्ताधारियों की साजिश का शिकार हो जाती है.

Advertisement
X
अमेजन पर रिलीज होगी भूमि की फिल्म
अमेजन पर रिलीज होगी भूमि की फिल्म

भूमि पेडनेकर की दुर्गावती की डेट आई गई है. ये अब अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस प्लेटफॉर्म की ओर से 9 से ज्यादा हिंदी, तमिल और तेलुगू कंटेंट रिलीज करने का ऐलान किया गया है. इसमें भूमि की दुर्गावती एक है, इसकी तारीख 11 दिसंबर रखी गई है. 

दुर्गावती का डायरेक्शन जी अशोक ने किया है. इसके प्रजेंटेटर हैं अक्षय कुमार और भूषण कुमार. फिल्म की कहानी एक सरकारी अफसर के बारे में है जो कि सत्ताधारियों की साजिश का शिकार हो जाती है. अक्षय कुमार की केप ऑफ गुड फिल्म्स ने भी इसमें योगदान दिया है. फिल्म तेलुगू फिल्म की स्टोरी लाइन को ही फॉलो करेगी जो कि वर्जिनल फिल्म भागमति (Bhaagamathie) है. 

अमेजन पर रिलीज होंगी ये फिल्में
दुर्गावती के अलावा अमेजन पर कई और फिल्में रिलीज हो रही हैं. इसमें सूर्या स्टारर पोत्रू, वरुण धवन और सारा की कूली नंबर 1, राजकुमार राव और नुसरत की छलांग, आनंद देवरकोंडा कि मिडल क्लास मेलोडिज, माधवन की मारा, भीमा सेना नाला, हलाल स्टोरी- ये सब अमेजन पर 15 अक्टूबर से रिलीज होने जा रही हैं. 
 

Advertisement

वर्कफ्रंट पर कुछ समय पहले भूमि की डॉली किट्टी और चमकते सितारे रिलीज हुई. फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में वो करण  जौहर की फिल्म तख्त में नजर आने वाली हैं. तख्त मल्टीस्टारर फिल्म है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल,  जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर जैसी लंबी चौड़ी स्टार कास्ट नजर आएगी. ये करण का ड्रीम प्रोजेक्ट है. 
 

 

Advertisement
Advertisement