scorecardresearch
 

Nirhua funny video: साड़ी-बिंदी और लिपस्टिक में नजर आए भोजपुरी स्टार 'Nirhua', देखकर छूट जाएगी हंसी

निरहुआ का यह वीड‍ियो देख हंसी रोक पाना मुश्क‍िल है. उन्होंने कुछ सेकेंड का एक वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें निरहुआ लड़क‍ियों के भेष में शर्माते फ‍िर ख‍िलखिलाकर हंसते नजर आ रहे हैं. होठों पर लिपस्ट‍िक, काजल, गालों पर लाली लगाए निरहुआ अपने ही लुक पर हंसते नजर आए.

Advertisement
X
न‍िरहुआ
न‍िरहुआ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न‍िरहुआ का फनी वीड‍ियो
  • साड़ी-ब‍िंंदी में दिखे मजेदार

भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निहरुआ आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. कभी उनका म्यूज‍िक वीड‍ियो तो कभी शूट‍िंग सेट के बीटीएस वीड‍ियोज. लेक‍िन इस बार निरहुआ ने लोगों का मनोरंजन करने का बड़ा ही निराला आइड‍िया निकाला है. उन्होंने साड़ी, ब‍िंदी लगाए औरत के गेटअप में अपना एक फनी वीड‍ियो शेयर किया है. 

निरहुआ का यह वीड‍ियो देख हंसी रोक पाना मुश्क‍िल है. उन्होंने कुछ सेकेंड का एक वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें निरहुआ लड़क‍ियों के भेष में शर्माते फ‍िर ख‍िलखिलाकर हंसते नजर आ रहे हैं. ग्रीन कलर की साड़ी, गोल्डन कलर का ब्लाउज, माथे पर ब‍िंदी, मांगटीका और गले में हेवी नेकपीस. उन्होंने चेहरे पर हेवी मेकअप भी किया है. होठों पर लिपस्ट‍िक, काजल, गालों पर लाली लगाए निरहुआ अपने ही लुक पर हंसते नजर आए. 

Hrithik Roshan Welcomes New Member: ऋतिक घर लाए नया मेहमान, लिखा- 'मुझे जब भी देखो हाय जरूर बोलना' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)

उन्होंने एक वॉयओवर पर यह वीड‍ियो बनाया है, साथ ही कैप्शन में लिखा 'नाच बैजू नाच'. एक्टर ने अपने इंस्टा पोस्ट पर कमेंट्स ऑफ कर के रखे हैं, जिस कारण इसपर लोगों का रिएक्शन नहीं है. 

सेलेब्स ने कहा 'घूंघट में घोटाला 2'

Advertisement

इससे पहले भी निरहुआ ने दाढ़ी मूंछ में साड़ी पहने अपनी एक फनी फोटो शेयर की थी. इसमें उनके पैरों में घुंघरू भी नजर आए. इस तस्वीर पर भोजपुरी के अन्य स्टार्स ने जमकर मजे लिए थे. प्रवेश लाल ने लिखा 'घूंघट में घोटाला 2', वहीं पार‍ितोष त्रिपाठी ने लिखा 'दाढ़ी बना कर नाच'. 

क्या हॉलीवुड एक्ट्रेस Samantha Lockwood को डेट कर रहे Salman Khan? एक्ट्रेस ने बताया सच

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)

क‍िसी नए प्रोजेक्ट का है ह‍िंट?  

एक्टर ने अपने इन दोनों पोस्ट्स में 'नाच बैजू नाच' का कैप्शन दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं निरहुआ जल्द ही कोई नया प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं जिसमें उनका गेटअप लड़क‍ियों की तरह है. फिलहाल, इसकी कोई आध‍िकार‍िक अनाउंसमेंट नहीं हुई है, तब तक के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.  


 

Advertisement
Advertisement