scorecardresearch
 

'Kangana Ranaut भाषा पर मर्यादा खो देती हैं' Manoj Tiwari का एक्ट्रेस पर बयान

मनोज तिवारी ने एक इंटरव्यू में राजनीति से लेकर फिल्मों तक की बातें कीं. इसी बीच उन्होंने कंगना को लेकर बड़ी बात कह दी. सवाल उठता है कि मनोज तिवारी को कंगना रनौत कैसी लगती हैं. इसपर मनोज कहते हैं- 'उनके बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है. अपने विचार को इतना भी विस्फोटक मत रखो कि किसी को सीधे तौर पर चोट पहुंचे.'

Advertisement
X
कंगना रनौत-मनोज तिवारी
कंगना रनौत-मनोज तिवारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना पर मनोज तिवारी का बयान
  • बोले भाषा पर मर्यादा खो देती हैं कंगना

भोजपुरी एक्टर-स‍िंगर और बीजेपी लीडर मनोज तिवारी राजनीति ही नहीं बल्क‍ि फिल्म कलाकारों पर अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. मनोज अपने दिल की बातों को बेझ‍िझक कहने में शायद ही कभी कतराते हैं, यही वजह है कि उनके कंट्रोर्स‍ियल स्टेटमेंट्स लाइमलाइट में रहते हैं. हाल ही में मनोज ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर एक विवाद‍ित बयान दिया है. 

मनोज तिवारी ने कंगना की भाषा पर उठाया सवाल 

मनोज तिवारी ने यूट्यूबर समदीश भाट‍िया संग इंटरव्यू में राजनीति से लेकर फिल्मों तक की बातें कीं. इसी बीच उन्होंने कंगना को लेकर बड़ी बात कह दी. सवाल उठता है कि मनोज तिवारी को कंगना रनौत कैसी लगती हैं. इसपर मनोज कहते हैं- 'उनके बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है. अपने विचार को इतना भी विस्फोटक मत रखो कि किसी को सीधे तौर पर चोट पहुंचे. एक आर्ट‍िस्ट का भी अपना एक धर्म होता है.'

सबको 'आशिकी' सिखाने वाले इस एक्टर ने रिलेशनशिप्स में खाए धोखे, मॉडल संग की शादी

जब 20 साल के सैफ अली खान को Amrita Singh ने दिए थे 100 रुपये उधार, जानिए पूरा किस्सा

'सुशांत सिंह राजपूत के समय वे जितनी बातें करती थीं, वो समझ में आता था. महाराष्ट्र सरकार का रवैया भी उनकी तरफ थोड़ा रुखा हो गया था, जो ठीक नहीं था. थोड़ी मर्यादा का पालन करना चाह‍िए, अपनी बात कहो पर अनादर से किसी का नाम लेना हमारे देश की संस्कृत‍ि नहीं है. देश में बड़े बड़े पदों पर बैठे किसी भी व्यक्त‍ि का विरोध भी करें तो भी भाषा मर्याद‍ित रखें. कंगना भाषा में कभी कभी मर्यादा खो देती हैं.'

Advertisement

कंगना रनौत पिछले काफी समय से विवादों में हैं. राजनीतिक हो चाहे बॉलीवुड स्टार्स पर एक्ट्रेस की राय, विवादों को दावत दे ही देती है. उनके इन्हीं व‍िवादास्पद बयानों के चलते कुछ समय पहले उन्हें माइक्रोब्लॅग‍िंंग साइट ट्व‍िटर से भी हटा दिया गया था. अब मनोज तिवारी ने उनकी भाषा पर उंगली उठाई है. देखना होगा कंगना का इस पर क्या रिएक्शन आता है.

 

Advertisement
Advertisement