scorecardresearch
 

सलमान की फिल्म से बालिका वधु फेम अविका गौर हुईं रिप्लेस, इस एक्ट्रेस को मिली जगह

सलमान खान की फिल्म 'अंतिम द फाइनल ट्रूथ' के सेट से सलमान की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हुई थीं. फिल्म में बाल‍िका वधू फेम अव‍िका गौर के भी होने की चर्चा थी, लेक‍िन अब खबर है कि अव‍िका को एक अन्य टीवी एक्ट्रेस ने रिप्लेस कर दिया है.

Advertisement
X
सलमान-अव‍िका गौर
सलमान-अव‍िका गौर

हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'अंतिम द फाइनल ट्रूथ' के सेट से सलमान की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हुई थीं. इसमें सलमान के अलावा आयुष शर्मा और डायरेक्टर महेश मांजरेकर भी शामिल हैं. फिल्म में बाल‍िका वधू फेम अव‍िका गौर के भी होने की चर्चा थी, लेक‍िन अब खबर है कि अव‍िका को एक अन्य टीवी एक्ट्रेस ने रिप्लेस कर दिया है. 

यह टीवी एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्क‍ि सपने सुहाने लड़कपन सीरियल की एक्ट्रेस महिमा मकवाना हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक महेश मांजरेकर ने इस खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा क‍ि अव‍िका इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. इस खबर पर अव‍िका की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. इससे पहले खबर थी कि अव‍िका ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. उन्होंने अपने फिज‍िकल अपीयरेंस पर जमकर पसीने बहाए थे. वे आयुष शर्मा के अपोजिट नजर आने वाली थीं.  

देखें: आजतक LIVE TV

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)

वहीं पिंकव‍िला ने फिल्म में दो लीड एक्ट्रेसेज होने की भी रिपोर्ट साझा की है. अव‍िका को रिप्लेस कर अब खबर है कि महिमा मकवाना, आयुष शर्मा के अपोजिट नजर आएंगी. वहीं सलमान के अपोजिट साईं मांजरेकर एक बार फिर नजर आ सकती हैं. फिलहाल इसपर अभी आध‍िकार‍िक बयान आना बाकी है. 

Advertisement

पिछले दिनों आयुष शर्मा ने सोशल मीड‍िया पर फिल्म से सलमान का लुक शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. सलमान पगड़ी पहने सरदार के लुक में नजर आए थे. फैंस को उनका यह लुक काफी पसंद आया था और उनकी तारीफ भी हुई थी.  

 

Advertisement
Advertisement