
'डीजे वाले बाबू', 'कर गई चुल', 'काला चश्मा' जैसे टॉप हिट सॉन्ग्स देने वाले रैपर बादशाह अपने फैंस में काफी फेमस हैं. उनके लगभग गाने ट्रेंड किया करते हैं. हाल ही में बादशाह का आया नया गाना 'गलियों का गालिब' रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. लेकिन रैपर अपने गानों के साथ-साथ अपनी लाइफ में आई कई सारी कॉन्ट्रोवर्सीज के कारण भी छाए रहते हैं.
बादशाह पिछले दिनों हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस दुआ लीपा को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में फंस चुके हैं. हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब बादशाह के साथ कोई कॉन्ट्रोवर्सी हुई हो. तो चलिए, बादशाह की कुछ वायरल कॉन्ट्रोवर्सीज पर एक नजर डालते हैं.
दुआ लीपा पर किया ट्वीट
हाल ही में बादशाह ने पॉपस्टार दुआ लीपा के लिए ट्वीट किया कि वो उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहेंगे. दरअसल, जब रैपर ने दुआ लीपा के नाम के साथ दिल वाला इमोजी ट्वीट किया, तब उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए. एक ने बादशाह से ट्वीट के जवाब में पूछा कि क्या वो दुआ लीपा के साथ कोई गाना रिलीज कर रहे हैं? तो इसके जवाब में रैपर ने लिखा, 'मैं इसकी जगह उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा भाई.'
हालांकि बादशाह की ये बात फैंस को रास नहीं आई. उन्होंने तुरंत रैपर को इस कमेंट के लिए ट्रोल किया. जहां एक यूजर ने बादशाह से दुआ लीपा को 'बख्श' देने की बात कही. वहीं दूसरे ने लिखा, 'ओजेम्पिक दवाई दिमाग के लिए भी ठीक नहीं होती, इसका सही उदाहण देख लिया है.' फैंस से ट्रोलिंग झेलने के बाद बादशाह ने भी अपनी सफाई दी.
उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता है कि सबसे खूबसूरत तारीफ जो आप किसी औरत को दे सकते हैं, जिसकी आप वाकई प्रशंसा कर सकते हैं, वो ये कामना करना है कि वो आपके बच्चों की मां बने. मेरी सोच नहीं, तुम्हारी सोच सामने आई है.' मगर रैपर की सफाई का लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने बादशाह को कहा कि इस तरह से शब्दों का इस्तेमाल किसी महिला की तारीफ नहीं, बल्कि अपमान कहलाता है.
हनी सिंह संग पुराना विवाद 'ब्राउन रंग किसने लिखा'
बादशाह के करियर की सबसे पुरानी कॉन्ट्रोवर्सी में से एक हनी सिंह संग उनकी लड़ाई शामिल है. ये विवाद तब शुरू हुआ जब रैपर ने हनी सिंह की बीमारी का मजाक उड़ाया था. हनी सिंह साल 2015 के करीब गंभीर रूप से बीमार हो गए थे. लेकिन जब उन्होंने वापसी की, तब उन्होंने रैपर की बातों का जवाब दिया. सिंगर ने इशारों-इशारों में बादशाह को 'नैनो' और खुद को 'रोल्स रॉयस' गाड़ी बताया था. दोनों की लड़ाई इसके बाद काफी बड़ी हो गई.
दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई गाने निकाले जिसमें उन्होंने एक-दूसरे को खुद से बेहतर बताया. दोनों कई इंटरव्यूज में भी एक-दूसरे के खिलाफ बोलते नजर आए. हनी सिंह ने कहा कि बादशाह माफिया मुंडीर का हिस्सा नहीं थे, वहीं बादशाह ऐसा मानते थे कि वो उसका हिस्सा हैं. दोनों के बीच 'ब्राउन रंग' गाना लिखने के क्रेडिट की भी लड़ाई चली. हनी सिंह और बादशाह के बीच का विवाद आज भी जारी है. दोनों अभी भी एक-दूसरे से खुद को बेहतर बताते दिखाई देते हैं.
'पागल है' गाने के लिए खरीदे व्यूज
बादशाह ने अपने करियर में कई हिट गाने किए हैं. जिसमें से एक गाना उनका साल 2019 में आया 'पागल है' भी शामिल था. इस गाने ने यूट्यूब पर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जिसपर किसी को भी विश्वास नहीं हुआ था. बादशाह के गाने पर एक ही दिन में 75 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ गए थे. इस गाने ने रैपर के करियर को पूरी तरह पलट दिया था. लेकिन वो इसी कारण से कॉन्ट्रोवर्सी में भी फंस चुके थे. बादशाह पर आरोप लगे कि उन्होंने अपने गाने के व्यूज खरीदे हैं, जो बाद में सच भी साबित हुआ.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने रैपर से पूछताछ में इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने अपने गाने पर व्यूज लाने के लिए 72 लाख रुपये एक कंपनी को दिए थे. ताकि वो ज्यादा से ज्यादा व्यूज एक दिन में लाकर एक रिकॉर्ड बना पाएं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया था, 'रैपर ने इस बात को कबूल किया है कि वो यूट्यूब पर 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज लाने का रिकॉर्ड बनाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने एक कंपनी को 72 लाख रुपये दिए ताकि वो फेक अकाउंट के जरिए उनके गाने के व्यूज बढ़ा सकें.'
सनक गाने में भगवान शिव का आया नाम, भड़के लोग
बादशाह के गानों में फैंस उनकी दमदार राइटिंग के कायल हैं. वो अपने गानों के लिरिक्स इस तरह से लिखते हैं कि वो फैंस को पहली बारी में पसंद आ जाते हैं. मगर उनके 'सनक' गाने के दौरान ऐसा नहीं हो पाया. बादशाह के गाने के लिरिक्स पर फैंस गुस्सा गए थे क्योंकि उन्होंने उसमें भगवान शिव का नाम इस्तेमाल किया था.
रैपर के गाने की एक धर्म गुरु ने निंदा की थी. जिसके बाद बादशाह को खुद सामने से एक बयान जारी करना पड़ा. उन्होंने भगवान शिव का नाम अपने गाने में इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगी और अपने गाने के कुछ पार्ट्स हटाने और बदलने की बात लिखी. साथ ही उन्हें अपने सभी फैंस से दिल से माफी मांगनी पड़ी.
'वेलवेट फ्लो' गाने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर हुआ केस
कुछ महीनों पहले बादशाह पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस भी दर्ज हुआ था. पंजाब के बटाला में उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी. शिकायत में आरोप था कि उनके गाने ‘वेलवेट फ्लो’ में 'चर्च' और 'बाइबल' शब्दों का आपत्तिजनक ढंग से इस्तेमाल हुआ है, जिससे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं.
इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को बटाला शहर में विरोध प्रदर्शन भी हुआ. गोरखपुर जिले के गुरदासपुर क्षेत्र में स्थित बटाला में कई लोग सड़कों पर उतर आए और बादशाह के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने गाने को तुरंत बैन करने और बादशाह से माफी मांगने की मांग की.
गुरूग्राम में गलत तरफ गाड़ी चलाने पर कटा 15,000 रुपये का चलान
पिछले साल दिसंबर के महीने में बादशाह पंजाबी सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट के लिए गुरूग्राम पहुंचे. जहां वो फिर कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हुए थे. गुरूग्राम पुलिस ने रैपर का 15,500 रुपये का भारी चलान काटा. इसकी वजह ये बताई गई कि बादशाह की गाड़ियों का काफिला रोड़ की गलत दिशा में जा रहा था. हालांकि गाड़ी उनके नाम नहीं थी, लेकिन पुलिस का कहना था कि रैपर खुद गाड़ी में मौजूद थे.
दरअसल बादशाह करण औजला के कॉन्सर्ट की तरफ जा रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी सड़क की गलत साइड में चल रही थी. रैपर एक काली रंग की थार में बैठे थे. जिस थार में बादशाह थे उसके चालान की पर्ची भी सामने आई जिसमें रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने के अलावा, वायु प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन करने और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के बात भी शामिल थी.
'बावला' गाने के बचे हुए पैसे नहीं चुकाए, हुआ केस
साल 2024 में बादशाह के ऊपर उनके हिट गाने 'बावला' पर भी केस हुआ था. उनपर एक मीडिया कंपनी ने आरोप लगाया था कि गाने के प्रमोशन और डिस्ट्रीब्यूशन पूरे होने के बावजूद रैपर ने उनका पैसा नहीं चुकाया था. उन्हें कई बार इस संबंध में याद भी दिलाया गया, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया जिसके बाद उनपर केस दर्ज किया गया.
बादशाह के खिलाफ ये केस करनाल जिले के कोर्ट में दर्ज हुआ था. उनका आरोप था कि बादशाह ने सिर्फ झूठे वादे किए हैं और पेमेंट की तय तारीख को भी टाल दिया है और एक भी पैसा नहीं दिया है. ‘बावला’ गाने में बादशाह और अमित उचाना थे. इस गाने के यूट्यूब पर कई मिलियन व्यूज भी शामिल हैं.