इन दिनों राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'बधाई दो' की काफी चर्चा हो रही है. फिल्म की कहानी लैवेंडर मैरिज पर आधारित है. फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिसवाले की भूमिका में हैं. वही भूमि पेडनेकर पीटी टीचर का रोल अदा करती दिखाई देंगी. ट्रेलर देखने के बाद फिल्म देखने का उत्साह बढ़ चुका है. फिल्म रिलीज में वक्त है. इसलिये उससे पहले मूवी का टाइटल ट्रैक देख लेते हैं.
रिलीज हुआ ‘बधाई दो’ का टाइटल ट्रैक
'बधाई दो' का ट्रेलर रिलीज होते ही सुर्खियों में छा गया है. रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर काफी बातें होने लगी हैं. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है. ट्रेलर की तरह फिल्म का टाइटल ट्रैक भी काफी धांसू है. वेडिंग सीजन के टाइम पर फिल्म का टाइटल ट्रैक हिट होता दिखाई दे रहा है. बाकी बातें बाद में पहले सॉन्ग सुन लीजिये.
'Badhaai Do': क्या है 'लैवेंडर मैरिज'? जिसकी कहानी पर्दे पर लेकर आ रहे Rajkummar Rao
गाने देख कर एकदम वेडिंग वाली फील आ रही है न! हमें भी कुछ ऐसा ही महसूस हुआ था. गाने में राजकुमार एकदम देसी अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं. सूट-बूट पहन कर राजकुमार को वीडियो में नाचता देख कर आप भी अपने कदम थिरकाये बिना नहीं रह सकेंगे. मूवी टाइटल ट्रैक मनोरंजन से भरपूर यानी काफी मस्त है. गाने को नकाश अजीज ने अपनी आवाज दी है. वहीं म्यूजिक निष्क बागची का है.
BB15 फिनाले: Tejasswi Prakash को विनर बनाना चाहते हैं Rohit Shetty, सच है या अफवाह?
सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
राजकुमार राव की 'बधाई दो' को आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' का सीक्वल बताया जा रहा है. 'बधाई हो' में संवेदनशील मुद्दे को कॉमेडी का तड़का लगा कर जनता के सामने रखा गया था. 'बधाई दो' का कॉन्सेप्ट भी ऐसा ही है. 'बधाई दो' में राजकुमार एक गे की भूमिका अदा करेंगे. वहीं भूमि लेस्बियन की. शादी के बाद एक गे और लेस्बियन का मिलन क्या रंग लायेगा. ये देखने के लिये 11 फरवरी तक इंतजार करिये.
अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'बधाई दो' सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बाकी अगर कुछ बदलाव होता है, तो आपको भी अपडेट करेंगे.