बिग बॉस 15 फिनाले में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं. 29-30 जनवरी को शो का विनर दुनिया के सामने होगा. फिनाले में अब कम वक्त रह गया है. इसलिये हर कोई अपने फेवरेट सदस्य को जोर-शोर से सपोर्ट कर रहा है. इस बीच ये भी कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी भी अपने फेवरेट तेजस्वी प्रकाश को विनर बनते देखना चाहते हैं. चलिये जान लेते हैं कि आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है.
रोहित शेट्टी ने किया तेजस्वी को सपोर्ट
बिग बॉस में आने से पहले तेजस्वी प्रकाश, रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' का हिस्सा थीं. शो में उन्होंने अपने चुलबुलेपन से सबका मन मोह लिया. रोहित शेट्टी 'सूर्यवंशी' के प्रमोशन के दौरान बिग बॉस के मंच पर भी आये थे. इस दौरान उन्हें तेजस्वी से मस्ती-मजाक करते देखा गया था. इसके बाद से ही ये कहा जाने लगा कि रोहित शेट्टी तेजस्वी को सपोर्ट कर रहे हैं.
रोहित शेट्टी को लेकर बन रही फिजूल खबरों से परेशान होकर उनकी टीम ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि रोहित शेट्टी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं. इसलिये वो शो को अच्छे से फॉलो नहीं कर पा रहे हैं. यही वजह है कि शो में कोई उनका फेवरेट सदस्य नहीं है. न ही वो किसी को विनर ट्रॉफी के लिये सपोर्ट कर रहे हैं. टीम ने गुजारिश की है कि रोहित शेट्टी को लेकर कोई भी खबर करने से पहले एक बार उनसे संपर्क किया जाये.
'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं', विवादित बयान देकर फंसीं Shweta Tiwari, FIR दर्ज
क्या बिग बॉस मेकर्स बनाना चाहते हैं विनर?
टीवी के सबसे विवादित शो पर हमेशा ही लोगों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगता आया है. तेजस्वी प्रकाश कलर्स का चेहरा हैं और शो के मेकर्स ने उनकी अच्छी छवि बनाने की हर संभव कोशिश की है. ऐसे में कई लोग तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस 15 का विनर बता रहे हैं. पर रोहित शेट्टी की टीम ने उनका साइड क्लियर कर दिया है.
वैसे आपको क्या लगता है तेजस्वी बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने की हकदार हैं या नहीं?