scorecardresearch
 

Badhaai Do BO Collection Day 1: पहले दिन नहीं चला फिल्म का जादू, कमाए इतने करोड़

राजकुमार और भूमि की हालिया रिलीज फिल्म बधाई दो से जितनी आशा लगाई गई थी, उस हिसाब से इसका कलेक्शन अच्छा तो नहीं रहा है. 11 फरवरी, 2022 को फिल्म देशभर में रिलीज की गई.

Advertisement
X
राजकुमार राव संग भूमि पेडनेकर
राजकुमार राव संग भूमि पेडनेकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बधाई दो ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
  • वैलेंटाइन डे से होगी फिल्म को उम्मीदें

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर काफी बज़ बना हुआ था. पिछले कुछ समय में दोनों ही कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. खासकर की राजकुमार राव ने तो एक दशक के अंदर ही कुछ ऐसे चैलेंजिंग रोल्स प्ले किए हैं कि उनका नाम बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ लिया जाता है. वहीं भूमि ने भी अपने वैराइटी ऑफ रोल्स से लोगों को इंप्रेस किया है. बधाई दो में दोनों का अभिनय साथ में देखने को मिला है. फिल्म की कमाई के पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं.

पहले दिन फिल्म की कमाई ढीली

राजकुमार और भूमि की हालिया रिलीज फिल्म बधाई दो से जितनी आशा लगाई गई थी, उस हिसाब से इसका कलेक्शन अच्छा नहीं रहा है. 11 फरवरी, 2022 को फिल्म देशभर में रिलीज की गई. कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से कमजोर पड़ रहा है और तीसरी लहर अपनी ढलान पर है. कई सारे राज्यों में कोरोना के नियमों में भी ढील देखने को मिल रही है. मगर इसके बावजूद भी बधाई दो का कलेक्शन पहले दिन कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.65 करोड़ की कमाई की है. 

 

वैलेंटाइन वीक में फिल्म को रिलीज किया गया है. ऐसे में ये रोमांटिक फिल्म ऑडियंस के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है. राजकुमार राव ने कुछ अच्छी रोमांटिक फिल्मों में काम किया है. मिमि, शिमला मिर्च, शादी में जरूर आना और बरेली की बर्फी जैसी मूवीज में उनके रोमांस को पसंद किया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के कलेक्शन में दूसरे और तीसरे दिन इजाफा देखने को मिल सकता है. साथ ही इसके बाद वैलेंटाइन डे पड़ रहा है तो चौथे दिन भी फिल्म कवरअप कर सकती है और इसके कलेक्शन में रफ्तार देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

Badhaai Do Review: राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर का कमाल, कॉमेडी के साथ इमोशंस से भी भरी है फिल्म

बधाई दो का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है. इसमें राजकुमार और भूमि के अलावा चुम दरांग, सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा समेत कई नामी कलाकार हैं. विदेश में भी इस फिल्म को रिलीज करने की तैयारी चल रही है. इसे UAE में भी रिलीज किया जाना है.

Advertisement
Advertisement