scorecardresearch
 

Bachchhan Paandey का नया गाना 'मेरी जान' रिलीज, अक्षय-कृति का रोमांस जीत लेगा दिल

अक्षय कुमार फिल्म बच्चन पांडे में अपने खतरनाक लुक की वजह से भी सुर्खियों में हैं. इस एक्शन-कॉमेडी मूवी में अक्षय का रोमांस भी है. कृति सेनन संग उनका नया गाना रिलीज हुआ है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement
X
कृति सेनन और अक्षय कुमार
कृति सेनन और अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चन पांडे का नया गाना रिलीज
  • कृति सेनन संग दिखी जबरदस्त जोड़ी

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से अब फिल्म के गाने भी एक-एक कर रिलीज किए जा रहे हैं. फैंस बेसब्री से इस मूवा का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसमें उन्हें सभी के फेवरेट सुपरस्टार अक्षय कुमार का अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. अक्षय कुमार फिल्म में अपने खतरनाक लुक की वजह से भी सुर्खियों में हैं. मगर ताज्जुब की बात तो ये है कि इस एक्शन ओरिएंटेड मूवी में भी अक्षय का रोमांस है. कृति सेनन संग उनका नया गाना रिलीज हुआ है जो सुकूनभरा है.

अक्षय-कृति का तगड़ा रोमांस

कल ही अक्षय कुमार ने इस बात की जानकारी साझा की थी कि उनका नया गाना रिलीज होने जा रहा है. फैंस गाने का टीजर देखकर ही जान गए थे कि गाना तो जबरदस्त है. हुआ भी कुछ ऐसा ही. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अक्षय और कृति की शानदार केमिस्ट्री गाने में देखने को मिल रही है. ये एक सिंपल रोमांटिक सॉन्ग है जिसे गांव-देहात के इलाकों में शूट किया गया है. नदी किनारे तो कभी खेत खलियानों में अक्षय और कृति रोमांस करते नजर आ रहे हैं. 

सॉन्ग देखें यहां-

गाने का टाइटल मेरी जान मेरी जान है. इसका म्यूजिक बी प्राक ने दिया है और इसे गाया भी उन्होंने ही है. गाने के बोल जानी ने लिखे हैं. बहुत दिनों बाद एक बढ़ियां रोमांटिक सॉन्ग अक्षय कुमार पर पिच्चराइज किया गया है जो फैंस को पसंद आ रहा है. लोग बी प्राक और जानी के इस कॉम्बिनेशन को अल्टिमेट और मास्टरपीस बता रहे हैं.

Advertisement

ब्लैक साड़ी संग रेड लिपस्टिक लगाकर Monalisa ने ढाया कहर, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे 'गजब'

पंकज त्रिपाठी-संजय मिश्रा का दिखेगा कमाल

फिल्म की बात करें तो बच्चन पांडे का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है और इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है. ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में अक्षय और कृति के अलावा अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी हैं. मूवी 18 मार्च, 2022 को होली के दिन रिलीज की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement