बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म बच्चन पांडे में काम करते नजर आएंगे. फिल्म से उनका लुक तो काफी पहले रिलीज किया जा चुका है लेकिन अब अतरंगी रे की शूटिंग पूरी करने के बाद अक्षय पूरी तरह से इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने में जुटे हुए हैं. फिल्म में कृति सैनन भी अक्षय के साथ काम करती नजर आएंगी. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कृति ने हाल ही में अपनी एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
ये तस्वीर इसलिए खास है क्योंकि इसे क्लिक किया है बच्चन पांडे में उनके को-स्टार अक्षय कुमार ने. तस्वीर में कृति कैमरा की ओर देखकर इंटेंस लुक देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को कुछ ही घंटों में 7 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक और शेयर किया है. तस्वीर के कैप्शन में कृति सैनन ने लिखा- जब बच्चन पांडे उर्फ अक्षय कुमार फोटोग्राफर बन जाएं.
बच्चन पांडे के बारे में बता दें कि ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई तमिल फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक होगी. कृति सैनन ने हाल ही में फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग के दौरान की अपनी एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वह शॉट देने से पहले फाइनल टच लेती और आइने में खुद को निहारती नजर आ रही थीं. इस ग्रेस्केल फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- फाइनल टच. एक्शन बोले जाने से कुछ ही सेकेंड पहले.
रिलीज होंगी ये दमदार फिल्में
हर साल की तरह इस साल भी अक्षय कुमार की एक के बाद एक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी. लॉकडाउन के दौरान वह पिछली बार फिल्म लक्ष्मी में काम करते नजर आए. इसके बाद वह इस साल सूर्यवंशी, अतरंगी रे, बेल बॉटम, पृथ्वीराज और बैल बॉटम जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे. उनकी ज्यादातर फिल्में बनकर तैयार हैं लेकिन थिएटर्स में पब्लिक के नहीं पहुंचने के चलते मेकर्स अभी फिल्में रिलीज नहीं कर रहे हैं.