scorecardresearch
 

बहुत खास है महादेव से 'बाहुबली' का कनेक्शन, क्या आपको आया नजर?

फिल्म में प्रभास के किरदार को भी भगवान शिव का भक्त दिखाया गया था. फिल्म में जिस कबीले में शिवा को दिखाया गया वहां पर एक विशालकाय शिवलिंग भी दिखाया गया था जिसकी गांव के सभी लोग आराधना करते थे.

Advertisement
X
प्रभास बाहुबली-1 के सीन में
प्रभास बाहुबली-1 के सीन में

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली अपने वक्त की ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा. प्रभास स्टारर इस फिल्म ने ऐसे तमाम कीर्तिमान बनाए जिन्हें आज भी कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है. हालांकि कम लोग ये बात जानते हैं कि इस मेगा हिट फिल्म सीरीज का भगवान शिव के साथ एक कमाल का कनेक्शन है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर बाहुबली 1 और बाहुबली 2 में ऐसा क्या था.

प्रभास की मां का शिवभक्त होना
फिल्म Baahubali: The Beginning साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में प्रभास के किरदार का नाम 'शिवा' होता है और उनकी मां को भगवान शिव का भक्त दिखाया गया था. फिल्म में प्रभास के किरदार को भी भगवान शिव का भक्त दिखाया गया था. फिल्म में जिस कबीले में शिवा को दिखाया गया वहां पर एक विशालकाय शिवलिंग भी दिखाया गया था जिसकी गांव के सभी लोग आराधना करते थे.

प्रभास का शिवलिंग उठाने वाला सीन
फिल्म के एक सीन में प्रभास को विशालकाय शिवलिंग उठाते हुए दिखाया गया था. फिल्म का ये सीन इसका सिगनेचर सीन बन गया. इस सीन को बहुत तरह से कॉपी करके लोगों ने वीडियो बनाए और इस सीन में बैकग्राउंड में शिव तांडव का स्कोर बजाया गया था जो आज भी दर्शकों को कानों में गूंजता सा रहता है. फिल्म में प्रभास शिवलिंग इसलिए उठाते हैं क्योंकि उनकी मां को जल चढ़ाने के लिए बार बार नदी तक जाकर पानी लाने में परेशान होते वह देख नहीं पाते.

Advertisement

शिवरात्रि पर रिलीज हुआ था पोस्टर
कम लोग ये बात जानते हैं कि मेकर्स ने पहला पार्ट सुपरहिट होने के बाद फिल्म के दूसरे पार्ट का पहला पोस्टर शिवरात्रि के दिन ही रिलीज किया था. इस पोस्टर में पहली बार प्रभास का प्रॉपर लुक दिखाया गया था. पोस्टर में प्रभास को एक हाथी के मस्तक पर सवार दिखाया गया था जो कि अपनी सूंड़ हवा में उठाए हुए था.

 

Advertisement
Advertisement