साल 2020 की सबसे बड़ी और कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्मों में से एक रही फिल्म ‘लक्ष्मी’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिट होने के बाद, अब 21 मार्च को स्टार गोल्ड चैनल पर प्रसारित होने जा रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक किन्नर के किरदार में नजर आए थे, जिसमें लक्ष्मी नाम के किन्नर की आत्मा आ जाती है. फिल्म में लक्ष्मी का किरदार एक्टर शरद केलकर ने निभाया था. खास बात ये है कि फिल्म में सबसे ज्यादा किसी कलाकार के काम की तारीफ हुई थी तो वो शरद केलकर का ही रोल था.
शरद केलकर ने बताया फिल्म लक्ष्मी का एक्सपीरियंस
आजतक से बात करते हुए शरद केलकर ने कहा कि ''मैं इस बात से एक्साइटेड हूं कि अब ये फिल्म टीवी पर आने वाली है.मेरे हिसाब से ये एक ऐसी फिल्म है जिसे जितने ज्यादा लोग देखें उतना अच्छा है क्योंकि ये फिल्म समाज को एक संदेश देने का काम भी करती है और मुझे इस बात की खुशी है कि जो लोग पहले इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाए थे वो इस फिल्म को अब टीवी पर देख लेगें.''
शरद केलकर ने फिल्म को लेकर अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि ''ये रोल मेरे जीवन के सबसे यादगार किरदारों में से एक है, मुझे खुशी है कि दर्शकों को मेरी एक्टिंग पसंद आई पर मुझे सबसे ज्यादा अच्छा तब लगता है जब मेरी गाड़ी ट्रेफिक लाइट पर रुकती है और वहां मौजूद किन्नर अक्सर आकर मुझे अपना आशीर्वाद देते हैं.''
बचपन में बात करने में हकलाते थे शरद?
एक तरफ जहां शरद केलकर ने फिल्म ‘लक्ष्मी’ से जुड़ा अपना अनुभव हमसे शेयर किया तो वहीं उन्होंने हमसे वो राज भी शेयर किया जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं. शरद ने आजतक को बताया कि ‘मुझे बचपन से ही हकलाने की दिक्कत थी और इस परेशानी को लेकर मुझे समाज में काफी कुछ सहना भी पड़ा, जिसकी वजह से मैं बहुत डिप्रेस हो गया था और मुझे बात-बात पर गुस्सा आ जाया करता था और मैं लड़ने के लिए तैयार रहता था, लेकिन फिर एक दिन मुझे पता चला कि इस बड़ी सी दिक्कत को एक छोटे से अभ्यास से ठीक किया जा सकता है, और वो प्राणायाम का अभ्यास था, मैंने डेढ़ साल तक अपने सांस पर काम किया, प्राणायाम किया और फिर खुद को इस लायक बनाया कि अब मैं एक्टिंग भी करता हूं और कई फिल्म में अपनी आवाज भी दे चुका हूं’
हम आपको ये बता दें कि शरद केलकर एक एक्टर के साथ-साथ जाने माने वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं और हॉलीवुड की ढेर सारी फिल्मों के अलावा, साउथ इंडियन फिल्म ‘बाहुबली’ में एक्टर प्रभास को हिंदी में अपनी आवाज भी दे चुके हैं.