scorecardresearch
 

आमिर खान की कौन सी फिल्म है शाहरुख खान को पसंद, दिया ये जवाब

अब Ask SRK सेशन में शाहरुख से एक्टर आमिर खान को लेकर भी एक सवाल पूछ लिया गया. सवाल था- आपको आमिर खान की कौन सी फिल्म पसंद है.

Advertisement
X
शाहरुख खान और आमिर खान
शाहरुख खान और आमिर खान

एक्टर शाहरुख खान जब भी सोशल मीडिया पर Ask SRK सेशल रखते हैं, उस एक दिन में ही उनकी जिंदगी के कई बड़े राज पता चल जाते हैं. खुद शाहरुख ही हर सवाल का सटीक जवाब देकर फैन्स का दिल जीत लेते हैं. इस बार भी एक्टर ने कई सवालों का जवाब दिया है. उनके किसी जवाब को देख हंसी आ जाएगी तो कोई बड़ी सीख दे जाएगा. इमोशन हर जवाब में अलग हैं, लेकिन एक्टर का अंदाज पसंद किया जा रहा है.

शाहरुख से आमिर खान पर सवाल

अब Ask SRK सेशन में शाहरुख से एक्टर आमिर खान को लेकर भी एक सवाल पूछ लिया गया. सवाल था- आपको आमिर खान की कौन सी फिल्म पसंद है. अब सभी को लग रहा था कि इस सवाल का तो शाहरुख शायद जवाब भी ना दें. अब एक तरह से आमिर उनके बड़े कॉम्पीटीटर हैं और दोनों की ही तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. लेकिन सभी को हैरान करते हुए शाहरुख खान ने इस सवाल का सीधा जवाब दे दिया है.

आमिर की कौन सी फिल्म पसंद?

शाहरुख ने कहा है- राख, कयामत से कयामत तक, लगान और 3 इडियट्स. अब किंग खान की नजरों में इन फिल्मों में आमिर की एक्टिंग सबसे ज्यादा निखकर सामने आई है और ये फिल्में उनकी भी काफी फेवरेट हैं. वैसे शाहरुख की इस पसंद से कई फैन्स भी सहमत नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर कमेंट कर वे अपना समर्थन जाहिर कर रहे हैं. मालूम हो कि जिन फिल्मों की शाहरुख ने बता की हैं, वे सभी आमिर के करियर में गेम चेंजर साबित हुई हैं और उन्हें सफलता के नया आयाम तक पहुंचाने वाली रही हैं.

Advertisement

जब हैरी मेट सेजल का सीक्वल

वैसे शाहरुख ने तो Ask SRK सेशन में और भी कई सारे सवालों का जवाब दिया है. एक यूजर ने पूछा था- आप जब हैरी मेट सेजल का सीक्वल कब बना रहे हैं. इस पर एक्टर ने फनी अंदाज में कह दिया था- आपको सिर्फ फ्लॉप फिल्मों का ही सीक्वल क्यों बनवाना है. ये जवाब ना सिर्फ हंसने पर मजबूर कर गया बल्कि शाहरुख की ईमानदारी और बेबाकी भी दिखा गया.
 

Advertisement
Advertisement