scorecardresearch
 

जब एक्टर के गले पर सलमान ने रख दी धारदार चाकू, सीन करने में चली जाती जान!

मराठी एक्टर अशोक सराफ ने सुपरस्टार सलमान खान संग काम करने के दौरान एक किस्सा सुनाया है. 1992 में आई फिल्म 'जागृती' के वक्त सलमान ने एक्टर संग एक सीन में असली चाकू का इस्तेमाल किया जिससे उनके गला कट गया और वो लहूलुहान हो गए थे.

Advertisement
X
अशोक सराफ ने याद किए सलमान संग काम करने के दिन (Photo: Instagram @ashoksaraf_official/ Youtube Screengrab)
अशोक सराफ ने याद किए सलमान संग काम करने के दिन (Photo: Instagram @ashoksaraf_official/ Youtube Screengrab)

मराठी एक्टर अशोक सराफ ने बॉलीवुड के कई हीरोज संग स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. 90s के दौर में वो लगभग हर किसी फिल्म में नजर आए हैं. उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है. वैसे तो एक्टर ने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स किए हैं. लेकिन वो एक बार सलमान के सामने विलन बनकर फिल्म 'जागृती' में उतरे थे जिसमें वो मरते-मरते बचे थे.

कैसे सलमान के सामने मरते-मरते बचे अशोक सराफ?

अशोक सराफ ने 1992 में आई फिल्म 'जागृती' का एक किस्सा सुनाया जब उन्होंने सलमान के साथ क्लाइमैक्स का सीन शूट किया था. वो बताते हैं कि सलमान ने क्लाइमैक्स में जो चाकू उनके गले पर रखा था, वो असली था. जिसके कारण उनके गले पर गहरा कट लगा और वो लहूलुहान हो गए. रेडियो नशा संग बातचीत में एक्टर ने कहा, 'क्लाइमैक्स में सलमान ने मेरा गला चाकू की नोक के सहारे पकड़ा हुआ था और वो असली चाकू था.'

'उसकी जो नोक थी उसने मेरा गला काट दिया. जैसे ही हमने डायलॉग बोलने शुरू किए, मैं सलमान की पकड़ से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा. मगर वो जोर से मेरा गला दबा रहे थे और मैंने तभी उनसे कहा कि धीरे से दबाओ, यहां गला कट रहा है. तब उन्होंने मुझसे पूछा कि उन्हें क्या करना चाहिए, तो मैंने बताया कि चाकू उल्टा पकड़ो ना.' अशोक सराफ बताते हैं कि सलमान ने उन्हें बताया कि  कैमरा उनकी तरफ लगा है, अगर वो उल्टा चाकू पकड़ेंगे तो सबकुछ दिख जाएगा.

Advertisement

चाकू की धार से कटा गला, कैसे अशोक सराफ ने शूट किया सीन?

एक्टर ने बताया कि उन्हें दर्द में ही पूरा सीन शूट करना पड़ा. अशोक सराफ ने कहा, 'सीन खत्म होने के बाद मैंने देखा कि मेरे गले पर एक गहरा कट आ गया है. अगर मेरी नस कट जाती तो मेरे साथ उधर ही कुछ हो जाता. मैं ये कभी नहीं भूलूंगा. मुझे नहीं मालूम कि ये सलमान को याद होगा. ऐसे आदमी किसी को याद नहीं रहते हैं, भूल जाते हैं.'

अशोक सराफ ने इसी बातचीत में 'करण अर्जुन' फिल्म के दिनों को भी याद किया. उन्होंने बताया कि सलमान और शाहरुख सेट पर काफी मस्ती-मजाक किया करते थे. कभी नकली गन से फायरिंग या पटाखे फोड़ा करते थे. उनकी शरारत में एक्टर जॉनी लीवर भी कभी-कभी शामिल हो जाते थे जिससे फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन परेशान हो जाते थे.

बात करें फिल्म 'जागरुती' की, तो इसमें सलमान के साथ एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी शामिल थीं. इस फिल्म की कहानी बदले की आग पर ही आधारित थी. सलमान और करिश्मा के अलावा प्रेम चोपड़ा, पंकज धीर, रजा मुराद और पुनीत इस्सर जैसे एक्टर्स भी शामिल थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement