scorecardresearch
 

अस्मित पटेल ने नहीं देखा बिग बॉस 14, इन 4 वेब सीरीज में जल्द आएंगे नजर

अस्मित पटेल इस बार चार-चार वेब सीरीज के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं. इनमें से एक है दिल्ली वेड्स हरियाणा, दूसरी है पेशावर, तीसरी है स्कैमी और चौथी और आखिरी वेब सीरीज है क्लाइंट नंबर 7.

Advertisement
X
अस्मित पटेल
अस्मित पटेल

अस्मित पटेल रियलिटी शो बिग बॉस 10 के सबसे फेमस कंटेस्टेंट्स में से एक रहे थे. शो में अस्मित की जर्नी पर काफी विवाद भी हुआ था. अस्मित ने आजतक से बातचीत में बताया कि उन्हें नहीं पता है कि बिग बॉस 14 में क्या चल रहा है. क्योंकि बिग बॉस के अंदर होने वाले लड़ाई-झगड़े उन्हें पसंद नहीं आते हैं. इसलिए वे बिग बॉस देखना पसंद नहीं करते. अस्मित ने कहा अगर मुझे बिग बॉस हाउस में बुलाया जाता है तो मैं वहां जाने से पहले बिग बॉस के एपिसोड्स जरूर देखूंगा. ताकि मुझे पता चल पाए कि इस बार बिग बॉस के घर में क्या खास है.

4 वेब सीरीज में नजर आएंगे अस्मित पटेल 
वहीं अस्मित पटेल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे एक या दो नहीं बल्कि इस बार चार-चार वेब सीरीज के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं. इनमें से एक है दिल्ली वेड्स हरियाणा, दूसरी है पेशावर, तीसरी है स्कैमी और चौथी और आखिरी वेब सीरीज है क्लाइंट नंबर 7. अपकमिंग वेब सीरीज दिल्ली वेड्स हरियाणा के बारे में बात करते हुए अस्मित ने बताया- इस वेब सीरीज में मैं एक्टर भावेश कुमार के बड़े भाई का रोल निभा रहा हूं. कहानी वाकई बड़ी मजेदार है जहां शादी के दौरान दिल्ली और हरियाणा के कल्चर के बीच आपको फिल्म की कहानी घूमती हुई नज़र आएगी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Coz who doesn’t like a man in uniform!! Am I right ladies? 😉 What uniform (character) would you’ll like to see me in next? Seems like cop roles are chasing me. Second consecutive series where I’m playing a police officer. From Jammu and Kashmir police to Uttar Pradesh police; will pretty soon have all states covered. Hope I make it to commissioner soon 😜 Big ups to the team who helped make it a smooth and fun shoot despite a few hiccups @leena_real @christopherjoseph75 @prashantgorey @rayyan__siddiqui @shalinisharma_06 @_i.k.a_ @thesurajupadhyayy #cop #police #officer #meninuniform #actor #dj #producer #webseries #upcoming

A post shared by ASHMIT PATEL (@ashmitpatel) on

Advertisement

वैसे हम आपको बता दें कि एक्टर भावेश कुमार ने साल 2019 में आई फिल्म 'प से प्यार एफ से फरार' से बॉलीवुड में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. सिर्फ इतना ही नहीं भावेश कुमार नेशनल लेवल के डिस्कस थ्रो खिलाड़ी रह चुके हैं और फिलहाल बॉलीवुड के सबसे ऊंचे कद वाले एक्टर हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

फिटनेस पर क्या बोले अस्मित?
अपनी फिटनेस पर बात करते हुए अस्मित पटेल ने बताया- लॉकडाउन के दौरान मैंने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स के लिए फिटनेस वीडियो डालने शुरू किए थे और मुझे खुशी है कि मेरे फैन्स को उन विडियोज से काफी फायदा हो रहा है. इसलिए अब मैं जल्द ही यू-ट्यूब पर भी एक चैनल लेकर आ रहा हूं जिसमें मैं ज्यादा से ज्यादा फिटनेस वीडियोज डालूंगा ताकि लोगों को पता चल सके कि अगर जिम बंद हो तो कैसे घर पर ही अच्छी बॉडी बनाई जा सकती है.

 

Advertisement
Advertisement