scorecardresearch
 

BB: काम्या पंजाबी ने किया दोस्त कविता का सपोर्ट, पवित्रा को कहा भीगी बिल्ली

बीते एक एपिसोड में पवित्रा पुनिया ने कविता के खिलाफ जहर उगला था. कविता के पीठ पीछे उनके खिलाफ काफी सारी बातें की थीं. पवित्रा की इसी बात पर अब काम्या पंजाबी ने रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी

बिग बॉस 14 में जबसे कविता कौशिक ने एंट्री ली है, शो के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है. कविता कौशिक को उनकी दोस्त काम्या पंजाबी जोर शोर से सपोर्ट कर रही हैं. काम्या ने अब कविता की साइड लेते हुए पवित्रा पुनिया की सोशल मीडिया पर क्लास लगाई है. काम्या ने पवित्रा को भीगी बिल्ली बुलाया है.

काम्या पंजाबी ने पवित्रा पर साधा निशाना
दरअसल, बीते एक एपिसोड में पवित्रा पुनिया ने कविता के खिलाफ जहर उगला था. कविता के पीठ पीछे उनके खिलाफ काफी सारी बातें की थीं. पवित्रा की इसी बात पर अब काम्या पंजाबी ने रिएक्ट किया है. काम्या ने ट्वीट में लिखा- ओह दादा. डियर पवित्रा पुनिया जितनी भी चीरने वाली बातें आपने कही हैं कविता कौशिक के बारे में, वो सारी बातें आप अगर कविता के मुंह पर कहती तो दम और दादा दोनों नजर आता आप में.  मुझे खेद है ये कहने में कि आप कविता के सामने दादा तो दूर भीगी बिल्ली लगीं.    

देखें: आजतक LIVE TV

दूसरे ट्वीट में काम्या पंजाबी ने लिखा- बड़ी बड़ी बातें वड़ा पाव खाते... ये लाइन तो आप पर परफेक्ट बैठती है पवित्रा पुनिया. खुद ही कहती रहती हैं मैं ये कर दूंगी वो कर दूंगी. भाई एक बात बताओ ये करेंगी कब?

Advertisement

पवित्रा ने एक एपिसोड में कहा था कि कविता कौशिक उनसे लड़कर फुटेज लेने की कोशिश कर रही हैं. इसका जवाब भी काम्या ने दिया. एक्ट्रेस ने लिखा- सॉरी मैडम लेकिन कविता की वजह से थोड़ी सी फुटेज तुम्हें मिल गई. वैसे दो हफ्तों से घर पर तुम लोग हो, फिर भी कोई नया आकर तुम्हें रूल्स बता रहा है. शर्म वैसे तुम्हें आनी चाहिए. तुम बस पीठ पीछे बात करते रहो हमेशा की तरह.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement