मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई के सुसाइड की खबर ने फैंस को शॉक्ड कर दिया है. उन्होंने कई बड़ी फिल्मों और टीवी शोज के सेट डिजाइन किए. अपने बेहतरीन काम के लिए वो 4 बार नेशनल अवॉर्ड जीते थे. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स नितिन को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
नितिन देसाई की आखिरी पोस्ट
नितिन सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते थे. उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 16 जुलाई का है. उन्होंने फिल्म 1942: अ लव स्टोरी का पोस्टर शेयर किया था. इसमें अनिल कपूर और मनीषा कोइराला रोमांटिक होते हुए दिखे. 1994 में आई ये फिल्म सुपरहिट रही थी. इसका डायरेक्शन विधु विनोद चोपड़ा ने किया था. मूवी को 29 साल पूरे होने पर नितिन ने ये पोस्ट किया था. फिल्म पोस्टर के साथ नितिन ने मूवी के सेट की अनसीन फोटोज भी शेयर की. फिल्म 1942: अ लव स्टोरी के लिए ग्रीनरी के बीच आलीशान सेट डिजाइन किया गया था. ये तस्वीरें मूवी लवर्स को नोस्टाल्जिया देती हैं.
52 एकड़ में फैला स्टूडियो
नितिन के इंस्टा अकाउंट पर उनकी तस्वीरें कम और एनडी स्टूडियो, टीवी-फिल्म सेट की ज्यादा फोटोज देखने को मिलती हैं. इन भव्य नजारों को देख कोई भी मैसमराइज हो जाए. कई बी-टाउन सेलेब्स के साथ भी नितिन देसाई की तस्वीरें पोस्टेड हैं. नितिन देसाई अपने फेमस एनडी स्टूडियो के लिए भी जाने जाते थे. मुंबई की शान है उनका ये स्टूडियो.
साल 2005 में नितिन देसाई ने 52 एकड़ में फैले स्टूडियो की स्थापना की थी. यहां इनडोर और आउटडोर शूटिंग स्पेस एवलेबल हैं. सबसे खास बात है कि एनडी स्टूडियो टूरिस्टों का फेवरेट डेस्टिनेशन है. ये स्टूडियो मुंबई से 90 मिनट ड्राइव की दूरी पर है. इस स्टूडियो में किक, जोधा अकबर, स्लमडॉग मिलियनेयर, बाजीराव मस्तानी, चक्रवर्ती सम्राट अशोक, प्रेम रतन धन पायो, ताज महल, प्यार की ये एक कहानी जैसी फिल्मों के सेट लगे थे.
कैसे हुई नितिन देसाई की मौत?
नितिन देसाई कर्जत में अपने एनडी स्टूडियो में मृत पाए गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नितिन देसाई ने मंगलवार रात 10 बजे अपने कमरे में गए थे. सुबह उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला. तब उनके बॉडीगार्ड और दूसरे लोगों ने दरवाजा खटखटाया. गेट ना खुलने पर खिड़की से कमरे के अंदर देखा गया. अंदर का नजारा देख लोग शॉक्ड हो गए. नितिन देसाई का शव पंखे से लटका हुआ था. पुलिस को तुरंत सूचित किया गया. नितिन देसाई 9 अगस्त को अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले थे, लेकिन इससे पहले उन्होंने मौत को गले लगा लिया.
कर्जत के विधायक Mahesh Baldi के मुताबिक, नितिन काफी समय से पैसों की तंगी झेल रहे थे. उनका कहना है- ऐसा हो सकता है कि फाइनेंसियल प्रॉब्लम की वजह से उन्होंने सुसाइड किया हो. पुलिस मामले की जांच कर रही है.