scorecardresearch
 

Armaan Malik का प्यार से भरा इंग्लिश गाना 'YOU' का टीजर रिलीज हुआ

बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक की आवाज के जादू के कारण फैंस उनकी खूब सराहना करते हैं. उनके आने वाले हर गाने का इंतजार भी करते हैं. इसीलिए फैंस के लिए एक खुशखबरी है, अरमान मलिक का एक और गाना जल्द रिलीज होने वाला है.

Advertisement
X
Armaan Malik का प्यार से भरा इंग्लिश गाना 'YOU' का टीजर रिलीज हुआ
Armaan Malik का प्यार से भरा इंग्लिश गाना 'YOU' का टीजर रिलीज हुआ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अरमान मलिक गाएंगे इंग्लिश गाना 'YOU'
  • 7 जनवरी को होगा रिलीज
  • यह प्रोजेक्ट अरमान के लिए बेहद खास

भारत के पसंदीदा गायकों में से एक अरमान मलिक 2022 की शुरुआत में एक खूबसूरत प्यार से भरा हुआ गाना लेकर आ रहे है. गाने का टाइटल है  'YOU' जो कि एक इंग्लिश गाना है, जिसमें अपने दिल में रहने वाले एक खास इंसान के तलाश का एहसास दिखाई देता है. इस गाने का टीजर रिलीज हो गया है. गाने की झलक से एफिल टॉवर की रोमांटिक रोशनी, उसके आसपास की आकर्षक सड़कों और पेरिस की पृष्ठभूमि और पतझड़ के मौसम को दिखाया गया है. 

फैंस को अरमान मलिक के गानों से प्यार

अरमान मलिक का मनमोहक जादुई संगीत इस रोमांटिक गीत में देखा जा सकता है, जिसके माध्यम से वो श्रोताओं का दिल जीतने के लिए तैयार है. इससे वो स्वतंत्र संगीत को और अधिक ऊपर लेकर जाएंगे. अरमान मलिक के गानों को लेकर उनकी खासा फैन फॉलोइंग है. इस गाने की रिलीज का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

करियर की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म डायरेक्ट करेंगे Karan Johar, क्या Hrithik Roshan होंगे हीरो?

गाने को लेकर अरमान मलिक का यह कहना

इस गाने के बारे में बात करते हुए अरमान मलिक कहते है कि  "" मैं 'YOU' को प्रस्तुत करने को लेकर बहुत खुश हूँ, यह शब्दों से परे है. यह गाना मेरे दिल के बेहद करीब है. सोशल मीडिया पर छिपा कर कुछ संकेत देने के अलावा, मैं बहुत लंबे समय से गाने को सीक्रेट रख रहा था और अब आखिरकार मैं इसका टीज़र अपने प्रशंसकों के सामने लाया हूँ. मुझे बहुत ख़ुशी है कि बहुत ही जल्द लोग अब इस गाने को सुन पाएंगे और वीडियो का आनंद ले सकेंगे. यह गाना और प्रोजेक्ट मेरे लिए बहुत ख़ास है और अब मैं बहुत उत्साहित हूं कि बहुत जल्द इसे दुनिया महसूस करेगी. पेरिस प्यार का शहर है और मुझे खुशी है कि यह मेरे संगीत करियर का सबसे रोमांटिक गाना बनने वाला है.

Advertisement

Sidharth Shukla की मौत के बाद कैसे खुद को संभाला, कितनी बदल गई सोच? पहली बार खुलकर बोलीं Shehnaaz Gill

7 जनवरी 2022 को होगा रिलीज

अरिस्टा रिकॉर्ड्स (सोनी म्यूजिक यूएसए) द्वारा प्रस्तुत, अरमान मलिक द्वारा गाया गया और उनपर फिल्माया गया है. गाना 'YOU' 7 जनवरी, 2022 को अरमान के यूट्यूब चैनल और अन्य सभी लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर विश्व स्तर पर उपलब्ध होगा.

 

Advertisement
Advertisement