हाल ही में अर्जुन रामपाल ने घोषणा की थी कि वे फिल्म नेलपॉलिश के सहारे लंबे समय बाद फिल्मी सेट पर लौट रहे हैं लेकिन लगता है कि उन्हें थोड़ा इंतजार और करना होगा. दरअसल इस फिल्म के स्टार्स मानव कौल और अश्विन तिवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अर्जुन रामपाल ने भी ये देखते हुए कोरोना टेस्ट करा लिया है और वे अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.
कोरोना वायरस महामारी के चलते अब भी देश में हजारों मामले सामने आ रहे हैं लेकिन बॉलीवुड के कई एक्टर्स की तरह अर्जुन भी काम पर लौटे थे. अर्जुन ने एक दिन पहले ही इस फिल्म से जुड़ी अपडेट्स फैंस को दी थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था- काम पर आकर अच्छा लगा. हमारे लिए दुआ कीजिए. नेलपॉलिश के सेट्स पर मौजूद हूं जो जल्द रिलीज होने जा रही है.
अर्जुन दिखेंगे लॉयर की भूमिका में
अर्जुन ने अपने घर से एक तस्वीर शेयर की है और बताया है कि उन्होंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है. अर्जुन ने ये भी बताया कि प्रोडक्शन हाउस ने शूट को बंद कर लिया है और सेट पर मौजूद हर इंसान को री-टेस्ट किया जा रहा है. अर्जुन ने कहा कि वे फिलहाल हर किसी से दूरी बना रहे हैं और अपने घर पर क्वारनटीन हो चुके हैं.
गौरतलब है कि नेलपॉलिश एक कोर्ट रूम ड्रामा है जिसे भार्गव कृष्णा ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म एक मर्डर ट्रायल के बारे में है. अर्जुन ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि ये प्रोजेक्ट काफी शानदार है और सेट पर मौजूद हर एक्टर अपनी क्षमताओं के मुताबिक बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और मुझे उम्मीद है कि हम एक अच्छी थ्रिलिंग फिल्म दर्शकों को दे पाएंगे. गौरतलब है कि इस फिल्म में अर्जुन सिद्धार्थ जयसिंह का रोल निभा रहे हैं जो पेशे से एक हाई प्रोफाइल डिफेंस लॉयर है.