scorecardresearch
 

ड्रग्स केस: NCB ऑफिस पहुंचें अर्जुन रामपाल, तीखे सवालों से होगा सामना

एनसीबी द्वारा समन भेजे जाने पर अर्जुन ने एनसीबी के सामने दोबारा पेश होने के लिए 22 दिसंबर तक की मोहलत मांगी थी. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक पर्सनल कारण की वजह से वो पिछली बार यानी 16 दिसंबर को एनसीबी के सामने पेश नहीं हुए थे.

Advertisement
X
  अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनसीबी के सामने पेया हुए अर्जुन रामपाल
  • ड्रग्स कनेक्शन पर होगा सवालों से सामना
  • अर्जुन की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला के भाई का नाम ड्रग्स केस में शामिल

बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में एक्टर अर्जुन रामपाल ने सोमवार 21 दिसंबर को नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबीर) ऑफिस में अपनी उपस्थ‍िति दर्ज कराई. वे साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे के बीच एनसीबी के दफ्तर पहुंचें. यहां उनसे ड्रग्स कनेक्शन के मामले में पूछताछ की जाएगी. इससे पहले अर्जुन को 16 दिसंबर को एनसीबी ऑफ‍िस बुलाया गया था लेक‍िन वे पिछली तारीख को एनसीबी के दफ्तर नहीं पहुंच पाए थे.

एनसीबी द्वारा समन भेजे जाने पर अर्जुन ने एनसीबी के सामने दोबारा पेश होने के लिए 22 दिसंबर तक की मोहलत मांगी थी. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक पर्सनल कारण की वजह से वो पिछली बार यानी 16 दिसंबर को एनसीबी के सामने पेश नहीं हुए थे. इससे पहले अर्जुन एक बार और एनसीबी के सामने पेश हो चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी ने जब पहली बार पूछताछ की थी उसमें अर्जुन रामपाल का बयान विरोधाभास था, जिस कारण उन्हें एनसीबी ने दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है. 

देखें: आजतक LIVE TV

गैब्रिएला के भाई का नाम ड्रग्स केस में शाम‍िल 

बता दें ड्रग्स मामले में सबसे पहले अर्जुन रामपाल की लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स का भाई एनसीबी के श‍िकंजे में पकड़ा गया था. उसके बाद अर्जुन के बंगले पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया था जिसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए समन भेजा गया. अर्जुन की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला के भाई के पास से हशीश और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स मिलने की खबरें थीं. गैब्रिएला के भाई का कनेक्शन ओमेगा गोडविन नाम के व्यक्ति से भी बताया गया था, जो मुंबई में कोकीन सप्लाई करने के लिए गिरफ्तार हुआ था.

Advertisement

समन भेजे जाने के बाद एनसीबी ने गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी. फिर 12 नवंबर को अर्जुन रामपाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. अर्जुन एनसीबी ऑफिस में पेश हुए थे लेक‍िन एनसीबी के अधिकारी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं थे. यही वजह है कि उन्हें ड्रग्स कनेक्शन में आगे की पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया गया है. 


 

Advertisement
Advertisement