एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी फिटनेस को दुनिया के सामने खुलेआम दिखा रहे हैं. कड़ी मेहनत और घंटों के वर्कआउट कर उन्होंने शानदार बॉडी और मसल्स बनाए हैं. ऐसे में यह मेहनत लोगों को दिखाना भी बनता है. उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटो में ट्रेडमिल पर रन करते फोटो शेयर कर यही बात कही है.
अर्जुन ने ट्रेडमिल पर रन करते हुए अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में अर्जुन का शानदार ट्रांसफॉर्मेशन देखा जा सकता है. उन्होंने इसे साझा करते हुए लिखा- 'वीकेंड प्लान? मेहनत मेहनत और मेहनत...मेहनत का फल सबको दिखाना बनता है.' मसल्स फ्लॉन्ट करते हुए उनकी इस तस्वीर पर कई सेलेब्स और फैंस ने उनकी तारीफ की है.
आलिम हाकिम लिखते हैं- 'आग ही आग', वहीं दीया मिर्जा ने 'WooHooo' लिखकर उनकी मेहनत को सराहा है. एक यूजर ने लिखा- 'मेहनत का फल बहुत ही अच्छा है...'. एक अन्य ने लिखा- 'एकदम प्रेरणादायक'. कई लोगों ने उनके कंधे को नोटिस कर अपनी हैरानी जताई है.
शिल्पा शेट्टी ने लहंगे में शेयर की फोटो, बोलीं- जिंदगी की ब्राइट साइड देख रही हूं
मलाइका भी अर्जुन की फिटनेस से इंप्रेस
कुछ दिनों पहले भी अर्जुन कपूर ने जिम से अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया था. इसपर बहन जाह्नवी कपूर, अंशुला कपूर ने तो भाई की तारीफ की ही थी, अर्जुन की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी इंप्रेस नजर आई थीं. मलाइका ने हैंड ओवेशन इमोजी के साथ अर्जुन की फिटनेस को सलाम किया था.
आमिर खान की बेटी आयरा ने दी डिप्रेशन को मात, बोलीं- वही करो जो आपको पसंद है
ये है अर्जुन की अपकमिंग फिल्म
अर्जुन कपूर को पिछली बार फिल्म भूत पुलिस में देखा गया था. इस फिल्म में उनके अलावा सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम थीं. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. वहीं अर्जुन की आने वाली फिल्म एक विलेन रिटर्न्स है. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें अर्जुन के साथ दिशा पाटनी, तारा सुतारिया भी नजर आएंगी.