
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर धूमधाम से अपना 36वां बर्थडे मना रहे हैं. बर्थडे से एक दिन पहले ही एक्टर ने अपने करीबी दोस्तों संग पार्टी की. सोशल मीडिया पर फैंस, सेलेब्स समेत परिवार वाले अर्जुन कपूर को बर्थडे विश कर रहे हैं. सोनम कपूर और जाह्नवी कपूर ने भाई को बर्थडे विश करते हुए स्पेशल पोस्ट शेयर की है.
अर्जुन को बहनों ने किया बर्थडे विश
एक तरफ सोनम ने जहां अर्जुन कपूर को बेस्ट ब्रदर बताया वहीं जाह्नवी कपूर ने एक्टर को ग्रेट ब्रदर का टैग दिया है. सोनम कपूर ने भाई अर्जुन कपूर संग तस्वीरें शेयर कर लिखा- मेरे प्यारे अर्जुन, हैप्पी हैप्पी बर्थडे. मैं तुम्हें दयालु, निस्वार्थी और सबसे ज्यादा केयर करने वाला शख्स बनते देख बेहद खुश हूं. सोनम की इस पोस्ट पर मलाइका अरोड़ा का भी रिएक्शन आया है. मलाइका ने कमेंट बॉक्स में दिल वाली इमोजी बनाई है.
मलाइका अरोड़ा ने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को किया बर्थडे विश, शेयर की रोमांटिक फोटो
वहीं जाह्नवी कपूर ने एक्टर को बर्थडे विश करते हुए लिखा- आज तुम्हारा बर्थडे है. और तुम्हारा साल. मुझे जल्दी से सब सिखाने के लिए शुक्रिया. ऐसे ग्रेट ब्रदर का होना काफी मजेदार है. हमेशा ज्ञान देने के लिए शुक्रिया लेकिन इससे ज्यादा रियलिटी चेक्स और फूड पोस्ट के लिए शुक्रिया, लव यू.

'उम्र के हिसाब से चलो मैडम', शॉर्ट्स पहन गुलजार से मिलने पर ट्रोल हुईं नीना गुप्ता
अर्जुन कपूर के उनकी सौतेली बहनों से पहले रिश्ते सही नहीं थे. लेकिन श्रीदेवी की मौत के बाद से अर्जुन में बड़ा बदलाव देखने को मिला. एक्टर ने पुरानी बातों और कड़वाहट को भुलाते हुए एक बड़े भाई का फर्ज निभाया. अर्जुन के आज जाह्नवी-खुशी संग अच्छे रिश्ते हैं. वे तीनों साथ में हैंगआउट भी करते हैं. वहीं एक्टर को उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने जन्मदिन के मौके पर खास अंदाज में विश किया है. मलाइका ने दोनों की रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए अर्जुन को अपनी सनशाइन बताया है.