scorecardresearch
 

अरिजीत सिंह रचेंगे इतिहास, लंदन के स्टेडियम में परफॉर्म करने को तैयार

बॉलीवुड के फेवरेट सिंगर अरिजीत सिंह इंडस्ट्री के सबसे बड़े आर्टिस्ट्स में से एक हैं. अब सिंगर अरिजीत जल्द ही इतिहास रचने जा रहे हैं. इसे लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है. 

Advertisement
X
सिंगर अरिजीत सिंह
सिंगर अरिजीत सिंह

बॉलीवुड के फेवरेट सिंगर अरिजीत सिंह इंडस्ट्री के सबसे बड़े आर्टिस्ट्स में से एक हैं. उन्होंने अपनी आवाज से करोड़ों लोगों को दीवाना बनाया है. अपने करियर में अरिजीत ने ऐसे गाने गाए हैं, जो हर किसी के दिल में बस गए हैं. अब सिंगर अरिजीत जल्द ही इतिहास रचने जा रहे हैं. इसे लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है. 

बता दें कि सिंगर अरिजीत सिंह यूके के टोटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले पहले इंडियन सिंगर बनेंगे. उनका ये लाइव शो 5 सिंतबर को होगा. इसके लिए फैंस तो काफी एक्साइटेड हो ही गए, सिंगर ने खुद इसे लेकर खुशी जताई हैं. 

पहले इंडियन सिंगर बनेंगे अरिजीत 
अरिजीत सिंह पहले ऐसे भारतीय कलाकार होंगे, जो यूके के किसी बड़े स्टेडियम में हेडलाइन यानी मुख्य कलाकार के तौर पर परफॉर्म करेंगे. इसे लेकर सिंगर का रिएक्शन भी आया है. अरिजीत सिंह ने कहा कि "मैं बस एक आम इंसान हूं, जो गाना गाता है. मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मुझे फिर से लंदन में गाने का मौका मिल रहा है. अगर इससे इतिहास बनता है, तो ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी.'

फैंस में खुशी का माहौल
इस खबर के आने के बाद अरिजीत के फैंस में बहुत ही ज्यादा खुशी का माहौल है. लंदन में रहने वाले उनके फैंस अब इस इवेंट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सिंगर के लंदन में होने वाले इस कॉन्सर्ट की टिकटें 6 जून 2025 से मिलना शुरू हो जाएगी. 

Advertisement

लंदन में दे चुके अपनी परफॉर्मेंस 
अरिजीत सिंह ने एड शीरन के साथ सितंबर 2024 में लंदन के O2 एरीना में एक साथ परफॉर्म किया था. अरिजीत सिंह के लंदन के लाइव इन कॉन्सर्ट में एड शीरन ने सरप्राइज परफॉर्मेंस दी थी, जिसमें दोनों ने साथ में 'परफेक्ट' गाना गाया था. शो पूरी तरह से हाउसफुल रहा था. वहीं स्ट्रीट लंदन की रिपोर्ट के मुताबिक अरिजीत ने इस बात की भी पुष्टि की है कि वह एड शीरन के अगले सिंगल सफायर में उनके साथ काम कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement