scorecardresearch
 

Pinch 2 trailer: सलमान का ट्रोल से सवाल- क्यों मेरे घर को बताया अय्याशी का अड्डा?

इस ट्रेलर का सबसे बड़ा हाईलाइट रहे सलमान खान. दबंग खान ने कई सारे ट्रोल कमेंट्स पढ़े. इनमें से एक था कि जनता का भगवान मत बनो. जिसका सलमान ने जवाब देते हुए लिखा- सही बात है, एक ही भगवान है और वो मैं नहीं हूं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान खान ने दिया ट्रोल्स को जवाब
  • 21 जुलाई के स्ट्रीम होगा पिंच 2
  • शो को होस्ट करते हैं अरबाज खान

अरबाज खान का पॉपुलर टॉक शो पिंच 2 एक बार फिर टेलीकास्ट होने वाला है. पिंच के पहले सीजन को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. जहां सेलेब्रिटी ट्रोलर्स के कमेंट्स को पढ़कर उनका मुंहतोड़ जवाब देते हैं. शो का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस सीजन अरबाज के गेस्ट बनेंगे सलमान खान, अनन्या पांडे, कियारा आडवाणी, आयुष्मान खुराना,फराह खान, राजकुमार राव, टाइगर श्रॉफ, फरहान अख्तर, अनिल कपूर.

सलमान खान ने दिया ट्रोल्स को जवाब

इस ट्रेलर का सबसे बड़ा हाईलाइट रहे सलमान खान. दबंग खान ने कई सारे ट्रोल कमेंट्स पढ़े. इनमें से एक था कि जनता का भगवान मत बनो. जिसका सलमान ने जवाब देते हुए लिखा- सही बात है, एक ही भगवान है और वो मैं नहीं हूं. सलमान ये भी पूछते दिखे कि- ट्रोल्स ने मेरे पोस्ट के अंदर ऐसा क्या देख लिया जो कि हमारा घर है उनको अय्याशी का अड्डा कैसे लग रहा है. सलमान खान और अरबाज खान की जुदलबंदी भी मजेदार दिखी. सलमान खान के फैंस को शो के लॉन्च होने का इंतजार है.

मंदिरा बेदी के लिए मुश्किल पति के बिना जीना, एक्ट्रेस को सता रही अपने 'राजी' की याद
 

अनन्या पांडे ने भी हेटर्स के कमेंट्स पढ़े जहां लोगों ने कहा कि उन्हें फेक पांडे अपना नाम रखना चाहिए. कियारा आडवाणी की एक्टिंग पर लोगों ने कमेंट किए थे. फराह खान ने नेपोटिज्म पर बात की. कहा कि आप बोलते हो नेपोटिज्म लेकिन देखनी तो आपको शाहरुख खान की बेटी की फोटो ही है या करीना के बेटे की फोटो. फराह ने एक कमेंट पढ़ा जहां ट्रोल्स ने उन्हें बॉडी शेम करते हुए कहा था कि इतनी मोटी के बच्चे इतने सूखे क्यों हैं?

Advertisement

2 महीने पहले दीया मिर्जा बनीं मां, क्यों सबसे छिपाकर रखी ये बात?

टाइगर श्रॉफ ने कहा कि लोग उन्हें बोलते हैं ये तो जैकी दादा का बेटा लगता ही नहीं. शो का ट्रेलर मजेदार है. ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. पिंच 2 को फैंस 21 जुलाई से जी5 पर देख सकेंगे.

 

Advertisement
Advertisement