एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की क्यूट अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. प्रेगनेंसी के बाद अनुषका शर्मा की खूबसूरती और बढ़ती नजर आ रही है. अनुष्का अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जिम से लेकर वैकेशन तक की अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. फिलहाल अनुष्का विराठ कोहली के साथ साउथ अफ्रीका गई हुई हैं, वहां से जिम की फोटो शेयर करने के बाद अब अनुष्का ने बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है.
बालों को फ्लॉन्ट करती नजर आईं अनुष्का
अनुष्का शर्मा ने अपनी एक और तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिसमें उनका ग्लो साफ झलक रहा है. फोटो में अनुष्का ने ब्लैक रफ्लड टॉप पहने अपने वालों को फ्लॉन्ट करती हुईं काफी खूबसूरत लग रही हैं.
Shilpa Shirodkar हुईं कोरोना पॉजिटिव, कोविड वैक्सीन लेने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस
क्यों Akshay Kumar से बोलीं Sara Ali Khan , अल्लाह के नाम पर कर दो...
फैंस ने कहा आपकी तरह वामिका भी खूबसूरत होंगी
हमेशा की तरह अनुष्का की इन तस्वीरों पर भी फैंस के ढ़रों कमेंट आ रहे हैं. अनुष्का भले ही सोशल मीडिया पर कितनी एक्टिव रहती हों, लेकिन कभी अपनी बेटी वामिका की तस्वीर शेयर नहीं करती . हाल ही में विराठ ने पैपराजी को भी वामिका की तस्वीर लेने से इनकार कर दिया था. जिसको देखेते हुए अनुष्का की तस्वीर पर फैन ने कमेंट किया कि आपको देखकर वामिका की खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है.

वामिका को सामने न लाने की बताई वजह
फैंस वाकई में वामिका को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं. एक बार जब विराठ कोहली से पूछा गया कि वह वामिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर क्यों नहीं करते तो उन्होंने कहा, हम दोनों ने तय किया है, कि हम अपनी बच्ची को तब तक एक्सपोज नहीं करेंगे, जब तक कि खुद सोशल मीडिया और अपनी पसंद के बारे में जानने नहीं लगेगी.