
रणवीर सिंह आज 36 साल के हो चुके हैं और हर कोई उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाइयां दे रहा है. इसी बीच उनकी करीबी दोस्त अनुष्का शर्मा और सारा अली खान ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर एक प्यारे से मैसेज के साथ जन्मदिन की बधाई दी. सबके दिलों पर राज करने वाले एक्टर रणवीर सिंह बॉलीवुड इंडस्ट्री के चमकते सितारों में से हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी वाकई में शानदार है. बॉलीवुड के सेलेब्स से लेकर उनके फैंस तक हर कोई उन्हें बर्थडे विश करता नजर आ रहा है.
अनुष्का-सारा ने शेयर किया पोस्ट
उनकी करीबी दोस्त अनुष्का शर्मा और सारा अली खान ने भी उनकी पुरानी फोटो शेयर कर, उन्हें प्यारे से बर्थडे मैसेज के साथ उन्हें बधाई दी. अनुष्का शर्मा ने रणवीर सिंह की रेट्रो लुक में फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा "जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां, तुम्हारा आने वाला साल अच्छा हो."
वहीं फिल्म सिम्बा में रही रणवीर सिंह की को-एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी रणवीर सिंह की फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और कैप्शन में लिखा "तुम्हें हर खुशी, हंसी, प्यार, मन की शांति मिले" इसी बीच आपको बता दें कि कल रात से लगभग बॉलीवुड के 83 सितारों ने रणवीर सिंह को बर्थडे विश किया है.


Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, 'शादी को अपना वक्त जरूर दें'
एक्टर अपने काम को लेकर भी अपने जन्मदिन पर हेडलाइंस में है. उन्होंने करण जौहर के साथ अपने दूसरे प्रोजेक्ट के बारे में बता दिया है. वो अपनी दूसरी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर काम कर रहें हैं, जिसमें वो और आलिया लीड रोल में नजर आएंगे. आपको बात दें की इस फिल्म में धर्मेंदर, शबाना आज़मी और जया बच्चन भी अहम किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म की अनाउंसमेंट रणवीर सिंह के जन्मदिन पर हुई है और ये इस फिल्म कि रिलीज 2022 में होगी.