scorecardresearch
 

अनुराग कश्यप की बेटी का खुलासा- 'हुआ था मेरा यौन उत्पीड़न'

आलिया कश्यप ने भद्दे कमेंट्स का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने पुरानी याद भी साझा की है जब उनका सेक्शुअल हैरासमेंट किया गया था. आलिया ने रेपिस्ट मानसिकता वाले लोगों को निशाना बनाया है और अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.

Advertisement
X
आलिया कश्यप
आलिया कश्यप

बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप इनदिनों चर्चा में हैं. कुछ समय पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की थीं. जिसपर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस बात से वे काफी घबराई हुई हैं और उनका मानना है कि वे अपनी लाइफ में इतना कभी नहीं डरीं जितना डर उन्हें पिछले कुछ हफ्तों में अपनी फोटोज पर कमेंट्स पढ़कर लगने लगा है. उन्होंने भद्दे कमेंट्स का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने पुरानी याद भी साझा की है जब उनका सेक्शुअल हैरासमेंट किया गया था. आलिया ने रेपिस्ट मानसिकता वाले लोगों को निशाना बनाया है और अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. 

आलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा- पिछले कुछ हफ्ते मेरी मेंटल हेल्थ के लिए काफी मुश्किल रहे हैं. जबसे मैंने लिंगरी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं मुझे बहुत भद्दे और अभद्र कमेंट्स मिल रहे हैं. मैंने कभी भी इतना डरा हुआ और सहमा महसूस नहीं किया कि मेरे दिमाग में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने का ख्याल भी आ गया. हम लोग उस देश में रहते हैं जहां पर लोग महिला के यौन उत्पीड़न के बाद कैैंडल मार्च निकालते हैं लेकिन जब वो जिंदा रहती है तो उसे कोई प्रोटेक्ट नहीं करता. सच तो ये है कि भारत में महिलाएं सेक्शुअली हैरास होते हुए ही बड़ी होती हैं. मैं ऐसे ही भद्दे कमेंट्स सुनते हुए बड़ी हुई हूं. यही नहीं, माइनर एज में एक मिडिल एज्ड शख्स ने मेरा यौन उत्पीड़न भी किया था.

Advertisement

 

 

ट्रोल्स को लगाई फटकार

भद्दे और घिनौने कमेंट्स का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए शख्स ने कहा कि- ये कुछ लोग ऐसी ही मानसिकता के हैं जो मुझे फॉलो करते हैं, मेरी फोटोज देखते हैं और उसके बाद मुझे हैरास भी करते हैं. जो कुछ भी मैं पोस्ट करती हूं अगर उससे लोगों को असहमति है तो वे मुझे अनफॉलो करने के लिए आजाद हैं. मेरी कोई भी पोस्ट किसी के लिए मुझे सेक्शुअली हैरास करने का इनविटेशन नहीं होती. ये मेरा शरीर है मेरी लाइफ है. मैं डिसाइड करूंगी कि मुझे इसके साथ क्या करना है. बता दें कि आलिया कश्यप यूएस के कैलिफॉर्निया में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख 9 हजार फॉलोअर्स हैं.

 

Advertisement
Advertisement