scorecardresearch
 

'मैं मर्यादा भूल गया', अनुराग कश्यप ने मांगी माफी, जातिगत टिप्पणी के बाद मचा बवाल

अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी अभद्र जातिगत टिप्पणी के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म 'फुले' की रिलीज रोके जाने के बाद डायरेक्टर ने सेंसर बोर्ड पर गुस्सा दिखाना शुरू किया था. हालांकि बात बढ़ते-बढ़ते इतनी बढ़ गई कि अनुराग ने ब्राह्मण समाज को ही खरी-खरी सुना दी. अब इसके लिए उन्होंने माफी मांगी है.

Advertisement
X
अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी अभद्र जातिगत टिप्पणी के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म 'फुले' की रिलीज टलने और सेंसर बोर्ड की तरफ से उसमें बदलाव को लेकर अनुराग ने अपने विचार रखने शुरू किए थे. सेंसर बोर्ड की आलोचना के बीच अनुराग ने कुछ मैसेज और कमेंट के जवाब में ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक बातें बोल दी थीं, जिन पर विवाद शुरू हुआ. अनुराग कश्यप की अभद्र टिप्पणी को लेकर जगह-जगह विरोध हो रहा है. साथ ही उनके नाम एफआईआर भी दर्ज की जा रही है. अब अनुराग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पूरे ब्राह्मण समाज से माफी मांगी है और कहा है कि आगे से ऐसा नहीं होगा.

अनुराग कश्यप ने फिर मांगी माफी

अनुराग कश्यप ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला. वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत योगदान करते हैं. आज वो सब मुझसे आहत हैं. मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं, मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं. मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया.'

डायरेक्टर ने आगे लिखा, 'मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया. मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए. अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा. अपने गुस्से पर काम करूंगा. और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा. आशा है आप मुझे माफ कर देंगे.'

Advertisement

इससे पहले भी अनुराग कश्यप एक पोस्ट में यूजर्स से अपनी कही बात के लिए माफी मांग चुके हैं. हालांकि इसमें ट्विस्ट था. उन्होंने कहा था कि वो अपनी बात को वापस नहीं लेंगे. उनके परिवार को गाली दी जा रही है, वो सही नहीं है. उन्हें अपनी बात के लिए निंदा मिलनी चाहिए, लेकिन उनकी बेटी को धमकी नहीं. डायरेक्टर का कहना था कि औरतों को बख्श दिया जाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement