scorecardresearch
 

अफगानी डायरेक्टर की पोस्ट पर बोले अनुराग बसु, किसी की आजादी रोकना सही नहीं

पिछले दिनों अफगानिस्तानी फीमेल डायरेक्टर सहारा करीमी ने पूरे विश्व से दरख्वास्त की है कि लोग एकजुट होकर उनकी मदद करें. सहारा करीमी के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. ऐसे में आर्ट पर हो रहे हमले की निंदा अनुराग बसु भी करते हैं.

Advertisement
X
अनुराग बसु और सहारा करीमी
अनुराग बसु और सहारा करीमी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सहारा करीमी के पोस्ट पर बोले अनुराग बसु
  • कहा, किसी की आजादी रोकना सही नहीं
  • सहारा करीमी ने पोस्ट कर की दरख्वास्त

सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के हालात से हर कोई वाकिफ है. इसी बीच काबूल की एक महिला डायरेक्टर के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है. 

दरअसल अफगानी फिल्म ऑर्गनाइजेशन की महिला चेयरपर्सन व डायरेक्टर सहारा करीमी ने ओपन लेटर पोस्ट कर तालिबान द्वारा होने वाले अत्याचारों का जिक्र किया है. इसके साथ ही इस लेटर को ज्यादा से ज्याद शेयर करने की दरख्वास्त भी की है. ताकि लोगों तक करीमी की बात पहुंचे और लोग सपोर्ट में आएं. अनुराग कश्यप ने करीमी के इस पोस्ट को शेयर करते हुए फैंस से री-शेयर की अपील की है. 

पोस्ट कर की ये अपील 

करीमी ने इस पोस्ट में तालिबान से अफगान को बचाने की अपील की है. साथ ही करीमी लिखती हैं, अगर तालिबान सत्ता संभालता है, तो आने वाले समय में वे सभी आर्ट और कल्चर को ध्वस्त कर देंगे. जिसमें करीमी और कुछ निर्देशक उनकी हिट लिस्ट में हो सकते हैं. वे महिला की अधिकारों का हनन करेंगे और अभिव्यक्ति की आजादी को दबा दिया जाएगा. 

Advertisement

करण बूलानी संग शादी के बाद रिया कपूर ने शेयर की पहली तस्वीर, लिखा इमोशनल नोट

 

किसी की आवाज को रोकना सही नहीं 

इसी बीच आजतक ने जब अनुराग बसु से उनकी राय जाननी चाही, तो अनुराग ने बताया, मैंने यह पोस्ट पढ़ा. बहुत ही मुश्किल दौर है. किसी की आजाद आवाज को रोकना सही नहीं है. यह दुर्भाग्यपुर्ण हादसा है. हमें थोड़ा रूक कर इसे देखना चाहिए. 

Indian Idol 12: क्या पवनदीप के साथ अरुणिता भी हैं इस सीजन की 'Joint Winner'?

उम्मीद है यह वक्त गुजर जाएगा

अनुराग कहते हैं, भारत खुले दिल से ऐसे लोगों का स्वागत कर रहा है. बहुत से लोग आ रहे हैं. अगर वे लोग कुछ कहना या बताना चाहते हैं, तो भारत ज्यादा दूर नहीं है. वे लोग यहां आकर कह सकते हैं. मेरा यह अटूट भरोसा है कि कोई भी चीज इंसानियत, क्रिएटिव व आर्ट के लिए अस्थायी होती है. मैं बहुत ही सकारात्म सोच रखता हूं. मुझे उम्मीद है कि यह वक्त भी जल्द ही गुजर जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement