scorecardresearch
 

वो फिल्म जिसके लिए अनुपम खेर ने महेश भट्ट को कहा दिया था फ्रॉड

साहित्य आजतक 2019 में अनुपम खेर ने पहले फिल्म से जुड़ा वकाया शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि शूटिंग से 10 दिन पहले उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था. अनुपम ने कहा-फिल्म सारांश के लिए मैं 6 महीने से रिहर्सल कर रहा था. वॉकिंग स्टिक को बेड के बगल में रख कर सोता था. धोती पहन कर पार्क जाता था. लेकिन शूटिंग के 10 दिन पहले ही मुझे अचानक फिल्म ने निकाल दिया गया.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर

एक्टर अनुपम खेर ने 28 साल की उम्र में पहली फिल्म सारांश की थी. फिल्म 25 मई 1984 को रिलीज हुई. आज अनुपम को इंडस्ट्री में 37 साल हो गए हैं. पहली फिल्म से अनुपम इंडस्ट्री में छा गए थे. उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई. अवॉर्ड मिले. इस फिल्म में उन्होंने 65 साल के बूढ़े इंसान का किरदार निभाया था, जो कि हिट हो गया था. इस रोल के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी. हालांकि, ये रोल उनके हाथ से जाते-जाते बचा.

जब शूटिंग से 10 पहले निकाले गए अनुपम

साहित्य आजतक 2019 में अनुपम खेर ने पहले फिल्म से जुड़ा वकया शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि शूटिंग से 10 दिन पहले उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था.

अनुपम ने कहा-''फिल्म सारांश के लिए मैं 6 महीने से रिहर्सल कर रहा था. वॉकिंग स्टिक को बेड के बगल में रख कर सोता था. धोती पहन कर पार्क जाता था. लेकिन शूटिंग के 10 दिन पहले ही मुझे अचानक फिल्म ने निकाल दिया गया. मुझे रोल से निकाल कर वो संजीव कुमार के हाथों में दे दिया गया था. मैं बहुत हताश हो गया और ये सुनकर बहुत गुस्सा भी आया. मैंने शहर छोड़ने का फैसला लिया. हालांकि, जाने से पहले मैं महेश भट्ट से मिला."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)


इंडियन आइडल: MNS की चेतावनी के बाद आदित्य नारायण ने मांगी माफी, बोले- अलीबाग से प्यार

Advertisement

महेश भट्ट को अनुपम खेर ने सुनाई खरी-खरी
अनुपम ने कहा- ''मैं महेश भट्ट के पास गया और उन्हें कहा कि आपसे बड़ा फ्रॉड कोई नहीं है, आपने मेरे साथ चीट किया है. माना कि संजीव कुमार अच्छे एक्टर हैं मगर वे मुझसे अच्छा ये रोल नहीं कर सकते. भट्ट साहब आप फ्रॉड हैं, चीट हैं. महेश भट्ट से इस झगड़े का असर ये हुआ कि उन्होंने मुझे इस फिल्म में वापस ले लिया.''  

ब्लैक आउटफिट में दिखा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का गॉर्जियस लुक, दोस्तों संग दिया पोज

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है. इंडस्ट्री में 37 साल पूरे होने पर वो काफी खुश हैं.

 

Advertisement
Advertisement