सलमान खान स्टारर फिल्म अंतिम को लेकर फैंस उत्साहित हैं. अंतिम इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में है. फिल्म में सलमान के साथ आयुष शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म के गाने भी फैंस द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं. वहीं मंगलवार को अंतिम के साउंड ट्रैक में एक रोमांटिक सॉन्ग रिलीज किया गया. होने लगा गाना आयुष शर्मा और महिमा मकवाना पर फिल्माया गया है.
अलग-अलग फ्लेवर पर बेस्ड है साउंड ट्रैक
फिल्म के एल्बम की शुरुआत डेवोशनल फेस्टिव ट्रैक विघ्नहर्ता से हुई थी. वहीं इसके बाद पार्टी नंबर भी जोड़ा गया. भाई का बर्थडे के नाम से इस गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी. गाने के रिलीज होते ही इसे हजारों की संख्या में शेयर किया गया था. एल्बम में अलग-अलग फ्लेवर बरकरार रखने की परंपरा को जारी रखते हुए अब इसमें थर्ड सॉन्ग के रूप में रोमांटिक ट्रैक ऐड किया गया है. 31 साल के आयुष का 22 साल की महिमा संग ऑन्स्क्रीन रोमांस टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है.
सलमान ने शेयर की वीडियो
सलमान खान ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की वीडियो शेयर करते हुए फैंस से इसे सुनकर इंजॉय करने को कहा है. गाने की लिंक शेयर करते हुए सलमान कैप्शन में लिखते हैं, इंजॉय..साथ ही उन्होंने गाने से जुड़े सभी आर्टिस्ट को टैग कर उन्हें क्रेडिट दिया है.
चंडीगढ़ में आयुष्मान कर रहे थे रोमांटिक शूट, बीच में आ गई पुलिस! जानें क्या हुआ..
सिजलिंग है आयुष और महिमा की केमिस्ट्री
इस रोमांटिक ट्रैक में आयुष और महिमा की केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है. यह गाना फिल्म के तीनों मिजाज क्राइम, ऐक्शन व वॉइलेंस को बखूबी दर्शा रही है. गाने को आवाज दी है इंडस्ट्री के टॉप सिंगर जुबीन नौटियाल ने और इसे कंपोज किया है रवि बसरुर ने और शब्बीर अहमद ने इस गाने को लिखा है. वहीं गाने को शबीना खान और उमेश जाधव ने कोरियोग्राफ किया है. अंतिम को महेश मांजेरकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.