बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की छोटी बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) की जिंदगी में प्यार की एंट्री हो गई है. अंशुला कुछ दिनों से गोवा में अपना समय एन्जॉय कर रही थीं. खास बात ये है कि वो छुट्टियों पर अपने लवर के साथ हैं. पिछले कुछ दिनों से अंशुला कपूर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें एक लड़के के साथ फोटोज शेयर करते देखा जा रहा है. ऐसे में खबर है कि ये शख्स को आम इंसान नहीं बल्कि उनका बॉयफ्रेंड है.
इस शख्स को डेट कर रहीं अंशुला
खबर है कि अंशुला कपूर, स्क्रीनराइटर रोहन ठक्कर को डेट कर रही हैं. रोहन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं किया है. लेकिन उन्होंने कुछ दूसरी भाषाओं के इंडी प्रोजेक्ट्स को लिखा है. अंशुला और रोहन के रोमांस के चर्चे तब शुरू हुए थे जब उन्होंने अपनी रोमांटिक वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्र के हवाले से बताया है कि सही में अंशुला और रोहन रिश्ते में हैं. सूत्र के मुताबिक, 'इस साल ही दोनों ने ऑफिशियली एक दूसरे को डेट करना शुरू किया है. अंशुला कपूर के परिवार को रोहन के बारे में पता है. वो उन्हें काफी पसंद भी करते हैं. दोनों अक्सर साथ में छुट्टियां मनाने जाते हैं और अगर उन्होंने अपने रिश्ते को एक कदम आगे लएक जाने का फैसला किया तो हमें इस बात से हैरानी नहीं होगी.
पूछे जाने पर दिया ये जवाब
अंशुला कपूर से भी इस बारे में सवाल किया गया. उन्होंने कहा कि वो इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'मैं इस बारे में बात करने से मना करती हूं और मीडिया के सामने मैं इस बात को ना तो नकार रही हूं और ना ही कन्फर्म कर रही हूं. मेरी ख्वाहिश की इज्जत करने के लिए शुक्रिया.'
रोहन ठक्कर के साथ अंशुला कपूर गोवा में दो दिन की ट्रिप के लिए गई थीं. दोनों ने यहां खूब मस्ती की. अंशुला ने ट्रिप की ढेरों फोटोज और वीडियो शेयर की हैं, जिनमें उन्हें खाना एन्जॉय करते, मस्ती करते और रोहन ठक्कर संग रोमांटिक समय बिताते देखा जा सकता है. इससे पहले दोनों साथ में लंदन घूमने भी गए थे.