कंगना रनौत के खिलाफ बीएमसी की कार्रवाई को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. कंगना के समर्थन में बॉलीवुड के कई ऐसे लोग भी आए हैं जो उनकी बातों से अक्सर सहमत नहीं होते हैं. इसके अलावा ट्विटर पर भी कई फैंस कंगना के सपोर्ट में ट्वीट्स कर रहे हैं और ये मुद्दा सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. कंगना के साथ फिल्म मणिकर्णिका में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी उन्हें सपोर्ट किया है.
कंगना की फिल्म से ही की थी अंकिता ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत
अंकिता ने कंगना की फिल्म मणिकर्णिका से एक तस्वीर शेयर की है और लिखा- तुम बेहद बहादुर हो. तुम्हें बेहद प्यार और ईश्वर तुम्हें शक्ति प्रदान करे. बता दें कि कंगना की फिल्म मणिकर्णिका के साथ ही अंकिता ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म को लेकर अंकिता के एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत ने भी उन्हें बधाई भेजी थी.
वही कंगना सुशांत सिंह राजपूत के मामले में लगातार बयान दे रही हैं. अंकिता की तरह ही कंगना सुशांत के फैमिली के सपोर्ट में हैं. वही बॉलीवुड में एक खेमा ऐसा भी है जो रिया चक्रवर्ती के मीडया ट्रायल की आलोचना कर रहा है और रिया के लिए भी न्याय की मांग कर रहा है.
इससे पहले कंगना ने अपनी ऑफिस की तस्वीरें शेयर की थी और उन्होंने बीएमसी के अधिकारियों को बाबर और उसकी आर्मी बताया और अपने ऑफिस की तुलना राम मंदिर से की थी. कंगना रनौत ने एक ट्वीट में मुंबई को पाकिस्तान भी बताया है. कंगना के आने से मुंबई एयरपोर्ट पर काफी हलचल थी और शिवसेना समर्थकों के साथ ही कंगना के सपोर्ट्स भी एयरपोर्ट पहुंचे थे.