scorecardresearch
 

रणबीर-बॉबी के भौकाल ने जीता जनता का दिल, 24 घंटे में 'जवान' से भी ज्यादा देखा गया 'एनिमल' का ट्रेलर

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर हर तरफ चर्चा में है. रणबीर का गैंगस्टर अवतार देखकर जनता का मुंह खुला रह जा रहा है. विलेन बने बॉबी देओल इस कदर खतरनाक लग रहे हैं कि लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा. इस ट्रेलर में 24 घंटे में एक नया रिकॉर्ड भी बना डाला है.

Advertisement
X
'एनिमल' में रणबीर कपूर
'एनिमल' में रणबीर कपूर

रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' उन फिल्मों में से है जिनका इंतजार साल की शुरुआत से ही फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं. 'कबीर सिंह' डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने पहले ही ये वादा कर दिया था कि 'एनिमल' एक घनघोर हिंसक फिल्म होगी. गुरुवार को मेकर्स ने 'एनिमल' का ट्रेलर शेयर किया और सोशल मीडिया पर जनता का रिएक्शन ही बता रहा है कि इस ट्रेलर ने उन्हें कितनी एक्साइटमेंट दी है. 

फिल्म में रणबीर का गैंगस्टर अवतार, उनके पिता बने अनिल कपूर की दमदार मौजूदगी, रश्मिका मंदाना के साथ रणबीर का रोमांस और भयानक विलेन बने बॉबी देओल... सब 'एनिमल' के एक दमदार फिल्म होने की गारंटी है. इस साल कई बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन 'एनिमल' के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर साल का सबसे शानदार ट्रेलर कहने लगे हैं.

फिल्म फैन्स के दिल जीत लेने का असर ये हुआ है कि पहले 24 घंटे में ही, यूट्यूब पर 'एनिमल' के ट्रेलर को 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस जबरदस्त आंकड़े के साथ 'एनिमल' ने रिकॉर्ड्स बनाने की शुरुआत कर दी है. 

'जवान' से ज्यादा देखा गया 'एनिमल' का ट्रेलर 
रणबीर की फिल्म का ट्रेलर, यूट्यूब पर 24 घंटे में ही 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है. 'एनिमल' का ट्रेलर, यूट्यूब पर तीसरा सबसे ज्यादा देखा गया हिंदी फिल्म ट्रेलर है. सबसे ज्यादा व्यूज के मामले में 'एनिमल' के ट्रेलर ने, शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'जवान' को भी पीछे छोड़ दिया है. पहले 24 घंटे में जहां 'जवान' के ट्रेलर पर 45.6 मिलियन व्यूज आए थे. ये साफ है कि 'एनिमल' के ट्रेलर को जनता ने 'जवान' से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

Advertisement

सबसे ज्यादा देखे गए हिंदी फिल्म ट्रेलर 
प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर हिंदी में सबसे ज्यादा देखा गया फिल्म ट्रेलर है. इसे पहले 24 घंटे में 52 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे. दूसरे नंबर पर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' आती है जिसके ट्रेलर को 24 घंटे में लगभग 'एनिमल' के बराबर ही, 50.9 मिलियन व्यूज मिले थे. 

रणबीर कपूर की 'एनिमल' का ट्रेलर जिस तरह धमाल मचा रहा है, उससे ये तो साफ है कि जनता में इस फिल्म काकरेज बहुत तगड़ा है. पहले टीजर, फिर गाने और अब ट्रेलर के साथ 'एनिमल' के लिए ऐसा माहौल बन गया है कि दर्शकों के लिए इसका इंतजार कर पाना मुश्किल है. अब देखना ये है कि 1 दिसम्बर को 'एनिमल' थिएटर्स में क्या नए रिकॉर्ड बनाती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement