scorecardresearch
 

अनिल कपूर ने दामाद आनंद अहूजा को किया बर्थडे विश, लिखा ये नोट

अनिल कपूर ने लिखा- हमने अपनी बेटी को केवल सच्चे प्यार की तलाश करना सिखाया और ये मुश्किल टास्क था. तब उसने तुम्हें पाया. हैप्पी बर्थडे आनंद. ❤️❤️ अनिल ने सोनम और आनंद की कई खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement
X
अनिल और सोनम- आनंद
अनिल और सोनम- आनंद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनम कपूर के पति का बर्थडे
  • अनिल कपूर ने दामाद को किया विश
  • आनंद संग परफेक्ट है सोनम की जोड़ी

एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने पति आनंद अहूजा संग परफेक्ट लाइफ जी रही हैं. आनंद संग वो काफी खुश हैं. 30 जुलाई को आनंद का बर्थडे है. सोनम ने पति को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. वहीं अनिल कपूर ने भी दामाद की तारीफ करते हुए बर्थडे की विशेज दी हैं. 

अनिल कपूर ने दामाद को किया बर्थडे विश
अनिल कपूर ने लिखा- हमने अपनी बेटी को केवल सच्चे प्यार की तलाश करना सिखाया और ये मुश्किल टास्क था. तब उसने तुम्हें पाया. हैप्पी बर्थडे आनंद. ❤️❤️ अनिल ने सोनम और आनंद की कई खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं.    
 
सोनम ने लिखा रोमांटिक नोट 
वहीं सोनम कपूर ने भी पति को स्पेशल तरीके से विश किया है. पति के साथ फोटे शेयर करते हुए सोनम ने लिखा- मेरी जिंदगी के उजाले हैप्पी बर्थडे. तुम वो गिफ्ट हो जो मुझे यूनिवर्स से मिला. मेरे बेस्ट पार्टनर लवर और फ्रेंड. लव यू मेरे बेबी. 🌟 💫 💗  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

तारक मेहता फेम रोशन सोढ़ी ने क्यों छोड़ा था शो, अब क्या कर रहे हैं?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)

पिंक कलर के अनारकली सूट में करीना कपूर खान का रॉयल लुक, इतनी है कीमत

Advertisement

कब हुई सोनम और आनंद की शादी?
8 मई 2018 को सोनम और आनंद की शादी सम्पन्न हुई. सोनम और आंनद की शादी सिख रीति-रिवाज से हुई. शादी के बाद सोनम सीधे कान्स फेस्ट‍िवल में शरीक हुई जहां उनके हाथों और पैरों में लगी मेहंदी ने सभी का ध्यान खींचा. सोनम और आनंद की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं.

कैसी है सोनम और आनंद की लव स्टोरी?
सोनम और आनंद की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. इस बारे में सोनम ने बताया था, "मैं आनंद से मिली जब मैं प्रेम रतन धन पायो का प्रमोशन कर रही थी. मेरी दोस्त मुझे उसके बेस्ट फ्रेंड से मिलवा रही थी. मैं उससे पूरी शाम बात करती रही. रात में हमने एक दूसरे को फेसबुक पर एड कर लिया. इस तरह दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई. इस तरह दोस्ती के बाद उनका रिश्ता प्यार की ओर बढ़ा और फर शादी.
 

 

Advertisement
Advertisement