बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर दो चीजों के लिए सबसे ज्यादा मशहूर रहे हैं. एक तो उनकी एवरग्रीन यंग और दूसरी उनकी मूछें. अनिल उम्र के इस पड़ाव पर भी काफी ज्यादा फिट हैं और वह इस बारे में कई बार बातें भी करते रहे हैं. अनिल काफी वर्कआउट करते हैं और यही वजह है कि वह आज भी काफी फिट हैं.
अब आती है बात अनिल कपूर की मूछों की. तो अनिल कपूर उन गिने चुने बॉलीवुड अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने मूछें रखी हैं. एक तरफ जहां इंडस्ट्री में क्लीन शेव रहने को आपके हिट होने की ढेरों संभावनाओं में से एक माना जाता है वहीं दूसरी तरफ अनिल कपूर धारा के विरुद्ध मूछों के साथ इंडस्ट्री में आए. इतना ही नहीं उन्होंने हमेशा मूछें रखीं.
अनिल कपूर की एक भी फिल्म ऐसी नहीं है जिसमें वो बिना मूछों के नजर आए हों. लेकिन क्या वाकई? दरअसल ज्यादातर लोग यही सोचते हैं. लेकिन सच ये है कि अनिल कपूर ने एक फिल्म की थी जिसमें उन्होंने अपनी मूछें साफ कर ली थीं. फिल्म का नाम था लम्हे. इस फिल्म में अनिल कपूर ने श्रीदेवी के साथ काम किया था. फिल्म में बस दो ही बातें खास थीं. एक तो बिना मूछों वाले अनिल और दूसरा श्रीदेवी का रेगिस्तान में डांस.
सुशांत केस: क्यों एंबुलेंस का ड्राइवर संदीप सिंह को कर रहा था कॉल? मैनेजर ने बताया
रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर बोलीं सुशांत की बहन- CBI को तुरंत लेना चाहिए एक्शन
अनिल कपूर वो अभिनेता रहे हैं जिनकी मूछों का ट्रेंड यूथ पर दीवानगी की तरह सवार हो गया था. युवा जब भी सलून में जाते तो बार्बर से कहते कि अनिल कपूर जैसी मूछें कटवानी हैं. ये डिमांड इतनी बढ़ी थी कि सलून्स में अनिल कट मूछें फेमस हो गई थीं. लड़के उस नाई के पास जाना पसंद करते थे जो ज्यादा अच्छी अनिल कट मूछें बना पाता था.
वक्त के साथ बदल गया ये ट्रेंड
हालांकि वर्तमान में भी अनिल मूछें रखते हैं लेकिन आज ट्रिम दाड़ी का ट्रेंड ज्यादा है. अधिकतर अभिनेता अपनी फिल्मों में या तो ट्रिम दाढ़ी के साथ नजर आते हैं या फिर बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ.