scorecardresearch
 

नेहा धूपिया ने सेल्फी शेयर कर पति को किया याद, अंगद ने ऐसे खींची टांग

नेहा ने जिम से अपनी सेल्फी शेयर की और लिखा- 'कहां हो तुम, जिम तुम्हारे बाइसेप्स मिस कर रहा है.' इस फोटो में नेहा मिरर पर सेल्फी लेती देखी जा सकती हैं. अंगद ने नेहा को चिढ़ाते हुए लिख दिया- 'अपना फोन नीचे करोगी तो मैं नजर आ जाउंगा.' दोनों की इस मस्ती पर फैंस भी खूब मजे ले रहे हैं.

Advertisement
X
अंगद बेदी-नेहा धूपिया
अंगद बेदी-नेहा धूपिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति अंगद बेदी हैं नेहा के जिम पार्टनर
  • फैंस को पसंद है नेहा-अंगद की मस्ती
  • कोरोना के समय 16 दिन पत्नी-बेटी से दूर थे अंगद

नेहा धूपिया और अंगद बेदी एक-दूसरे की टांग खींचने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं. दोनों पति-पत्नी सोशल मीड‍िया पर इसे शेयर भी करते हैं. हाल ही में अंगद बेदी ने नेहा को चिढ़ाते हुए एक फोटो शेयर की जिसमें नेहा उन्हें जिम में मिस करती नजर आईं. 

दरअसल, नेहा ने जिम से अपनी सेल्फी शेयर की और लिखा- 'कहां हो तुम, जिम तुम्हारे बाइसेप्स मिस कर रहा है.' इस फोटो में नेहा मिरर पर सेल्फी लेती देखी जा सकती हैं. बस फिर क्या था अंगद ने नेहा को चिढ़ाते हुए लिख दिया- 'अपना फोन नीचे करोगी तो मैं नजर आ जाउंगा.' दोनों की इस मस्ती पर फैंस भी खूब मजे ले रहे हैं. 

नेहा-अंगद ने शेयर किया था इमोशनल पोस्ट 

नेहा अक्सर अंगद को मिस करने की भावनाओं को सोशल मीड‍िया पर शेयर कर चुकी हैं. पिछले दिनों जब अंगद कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए थे तो उन्होंने दो हफ्ते आइसोलेशन में बिताया था. जब वे ठीक हुए तो पत्नी और बेटी संग उनके रियूनियन पर नेहा ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा था. 

अंगद बेदी इंस्टा स्टोरी

नेहा ने अंगद के लौटने पर खुशी जताई और कहा- 'जहां दिल है वहीं घर है...तुम्हारी बांहों में'. अंगद ने भी वीड‍ियो साझा किया और बताया कि 16 दिनों के आइसोलेशन के बाद वे अपनी प्यारी पत्नी और बेटी से मिल रहे हैं. घर लौटने से बेहतर और कोई एहसास नहीं है. इसी के साथ अंगद ने नेहा और मेहर को अपने घर की जान बताई. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ANGAD BEDI (@angadbedi)

नेहा-अंगद की सीक्रेट वेड‍िंग 

अंगद और नेहा ने मई 2018 में शादी की थी. उनकी शादी सीक्रेट वेड‍िंग थी जो कि पर‍िवार वालों की मौजूदगी में दिल्ली के गुरुद्वारे में हुई थी. शादी के बाद उन्होंने फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. शादी के कुछ समय बाद नेहा ने बेटी मेहर को जन्म दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement