एक्ट्रेस नेहा धूपिया दूसरी बार मां बन गई हैं और उन्हें इसके लिए हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई सारी तस्वीर शेयर कीं और इस दौरान के जुड़े अपने अनुभव भी साझा किए. अब नेहा के पति अंगद बेदी ने भी हॉस्पिटल से एक क्यूट वीडियो शेयर किया है जिसमें वे नेहा संग प्यार जताते और उन्हें घरवालों से छिप कर किस करते नजर आ रहे हैं.
अंगद बेदी ने हॉस्पिटल से शेयर किया वीडियो
अंगद बेदी ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी वाइफ संग नजर आ रहे हैं. ये वीडियो हॉस्पिटल के दौरान का है. इसमें अंगद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि वे बहुत देर से ट्राए कर रहे हैं मगर मौका नहीं मिल रहा है. इसपर नेहा पूछती हैं कि उन्हें क्या चाहिए. जवाब में अंगद उन्हें पास बुलाते हैं और एक लिप किस देते हैं. बता दें कि ये वीडियो उस दौरान का है जब नेहा धूपिया ने बेटे को जन्म दे दिया था.
घरवालों से छिपकर अंगद ने किया नेहा को किस
वीडियो शेयर करते हुए अंगद ने कैप्शन में लिखा कि- जब कभी मिले एक सेकेंड. !! 😂🤣. @nehadhupia आप एक वॉरियर हैं. आप जो कुछ भी करती हैं उसे लेकर मैं आप पर फक्र महसूस करता हूं. #reels. बता दें कि वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कपल को दूसरी बार पेरेंट्स बनने के लिए बधाई दे रहे हैं. बता दें कि रविवार के दिन नेहा ने बेटे को जन्म दिया.
सनक में नजर आएंगी नेहा
बता दें कि अंगद बेदी और नेहा धूपिया ने साल 2018 में शादी कर ली थी. कपल ने अपने शादी की भनक तक भी किसी को नहीं लगने दी और उन्होंने शादी के बाद ये न्यूज ऑफिशियल की. सबसे पहले कपल को मेहर नाम की लड़की हुई फिर अब एक बेटा हुआ है. मेहर संग कपल क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा धूपिया सनक और अ थर्सडे जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं. वहीं अंगद की बात करें तो वे पिछली बार गुंजन सक्सेना बायोपिक में नजर आए थे.