बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइगर' की शूटिंग शुरू कर दी है. अनन्या इन दिनों मुंबई में फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने हाल ही में उन्होंने एक सीन की शूटिंग की है जिसमें तकरीबन 150 जूनियर आर्टिस्ट ने उनके साथ काम किया है. क्योंकि ये एक क्राउड सीन था इसलिए मेकर्स ने इस सीन के लिए सभी कोविड प्रिकॉशन्स लिए थे.
इस सीन में अनन्या एक इमारत से बाहर निकलती हैं और भीड़ में जाकर मिल जाती हैं. जानकारी के मुताबिक ये सीन बांद्रा में हाल ही में बनी एक नई इमारत के पास फिल्माया गया. इसके बाद भी फिल्म का ज्यादातर हिस्सा मुंबई में ही शूट किया जाएगा. फिल्म का पोस्टर बीते दिनों ही रिलीज किया गया है जिसमें साउथ के सुपरस्टार विजय देवराकोंडा दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.
फिल्म में विजय एक धाकड़ बॉक्सर का किरदार निभाते नजर आएंगे. अब अनन्या ने भी फिल्म की कास्ट और क्रू को जॉइन कर लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग तकरीबन 75 प्रतिशत तक पूरी हो चुकी थी जब पिछले साल देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई. माना जा रहा है कि डायरेक्टर इस महीने के अंत तक शूटिंग पूरी करके रैप अप भी कर लेंगे.
पहली बार साथ नजर आएंगे विजय-अनन्या
इस मल्टीलिंगुअल फिल्म में दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर का भी पैसा लगा हुआ है. इस फिल्म से अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवराकोंडा बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. इतना ही नहीं ये पहली बार होगा कि जब विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे साथ में काम करने जा रहे हैं. अनन्या पांडे ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया था और इसके बाद वह बहुत कम फिल्मों में अब तक नजर आई हैं.