scorecardresearch
 

Ananya Panday ने दी ब्रेकअप से बाहर आने की सलाह, बोलीं- जी भर कर रो, अरिजीत सिंह के गानेे सुनो

'खाली पीली' की शूटिंग के दौरान अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की डेटिंग की खबरें सामने आई थीं. अनन्या और ईशान को कई जगह पर साथ में स्पॉट भी किया जाता था. पर कुछ महीने पहले ही ईशान और अनन्या के ब्रेकअप की हेडलाइंस ने लोगों को शॉक कर दिया.

Advertisement
X
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे

आज कल अनन्या पांडे (Ananya Panday) उनकी अपकमिंग फिल्म 'लाइगर' को लेकर काफी बिजी चल रही हैं. फिल्म में अनन्या साउथ के पॉपुलर स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) संग दिखने वाली हैं. इसलिये फिल्म को लेकर वो काफी एक्साइटेड भी नजर आ रही हैं. 'लाइगर' के प्रमोशन में बिजी अनन्या ने लोगों को ब्रेकअप से ऊभरने की टिप्स भी दे डाली हैं. चलिये जानते हैं कि अनन्या का ब्रेकअप से डील करने का तरीका क्या है. 

ब्रेकअप से कैसे डील करती हैं अनन्या 
'खाली पीली' की शूटिंग के दौरान अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की डेटिंग की खबरें सामने आई थीं. अनन्या और ईशान को कई जगह पर साथ में स्पॉट भी किया जाता था. पर कुछ महीने पहले ही ईशान और अनन्या के ब्रेकअप की हेडलाइंस ने लोगों को शॉक कर दिया. हालांकि, दोनों ही स्टार्स में से किसी ने कभी अपने रिलेशन पर कभी कुछ नहीं बोला. वहीं अब महीनों बाद ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ब्रेकअप से बाहर निकलने का तरीका बताया है. 

अनन्या का कहना है कि दिल टूटने पर अरिजीत सिंह के गाने सुनने चाहिये. इसके अलावा ढेर सारी आइसक्रीम खाने से भी मन अच्छा होता है. इंटरव्यू में अनन्या कहती हैं, मैं उस तरह की लड़की हूं, जो इमोशन को बाहर निकालने में यकीन रखती है. अपनी फीलिंग्स को अंदर रखकर हम सोचते हैं कि हम स्ट्रांग हो रहे हैं. मुझे लगता है कि रोना अच्छा है. साथ ही ऐसे में आपको अरिजीत सिंह के गाने भी ठीक कर सकते हैं'. आगे वो कहती हैं आप खूब आइसक्रीम खाइए. एक दिन में आप ठीक हो जायेंगे. मुझे नहीं लगता कि सबसे अच्छे दोस्तों के साथ वक्त बिताने से बेहतर कोई और दवा हो सकती है.

Advertisement

मतलब अनन्या ने भी ब्रेकअप होने पर अरिजीत सिंह के गाने सुनकर खुद के गम को दूर किया है. वैसे एक बात तो है कि दिल टूटा हो या ना, लेकिन अरिजीत सिंह के गाने कभी भी सुनो मन खुश हो जाता है. इसके अलावा गाने सुनते-सुनते आइसक्रीम खा लो, तो फिर क्या ही कहना. वहीं अगर अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें, 'लाइगर' 27 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज को तैयार है. फिल्म का पहला गाना 'खो गए हम कहां' रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं.  

 

Advertisement
Advertisement