scorecardresearch
 
Advertisement

अनंत-राध‍िका के शुभ आशीर्वाद की रस्म हुई पूरी, अब ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी, जानें पूरी ड‍िटेल

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 जून 2025, 12:34 PM IST

Anant Ambani-Radhika Merchant Shubh Ashirwaad: 13 जुलाई का दिन अंबानी परिवार में खास रहा. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी में बॉलीवुड, हॉलीवुड सेलेब्स, राजनेता और कथावाचक, कपल को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर इस दौरान के कई वीडियोज और फोटोज भी सामने आए थे.

Anant Ambani, Radhika Merchant Anant Ambani, Radhika Merchant

Anant Ambani-Radhika Merchant Shubh Ashirwaad: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूजे के हो चुके हैं. 12 जुलाई को दोनों ने सात फेरे लिए. 13 जुलाई को अंबानी परिवार ने कपल के लिए 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी रखी थी. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार और राजनेता पहुंचे थे. सिर्फ इतना ही नहीं, कथावाचक भी अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने के लिए आए थे. इनमें धीरेंद्र शास्त्री, जगद्गुरु रामभद्राचार्य, देवकीनंदन ठाकुर जी और रामदेव बाबा भी पहुंचे थे. 

अमिताभ बच्चन का जगद्गुरु से आशीर्वाद लेते हुए का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सदी के महानायक, पैर छूकर-ा जोड़कर उनका अभिनंदन कर रहे थे. क्रिकेटर एमएस धोनी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सचिन तेंदुलकर भी अपने पूरे परिवार के साथ इस समारोह का हिस्सा बने थे. 

अब 14 जुलाई को अनंत और राधिका की शादी का रिसेप्शन है. बॉलीवुड जगत के सितारे इस समारोह में आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ आएंगे. क्रिकेट की दुनिया से भी दिग्गज आने वाले हैं. फैन्स इंतजार कर रहे हैं तो नए दिन का और अनंत-राधिका की नई फोटोज का भी. 

9:06 PM (एक वर्ष पहले)

कपिल सिब्बल समेत कई राजनेता अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद में पहुंचे

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अनंत-राधिका के 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी में लगातार लोग आ रहे हैं. इसी बीच राजनेता भी समारोह का हिस्सा बने. राजनेता कपिल सिब्बल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी हिस्सा बने. सिर्फ यही नहीं, राजनेता विवेक तंखा और डीके शिवकुमार से चंद्रबाबू नायडू मिले. सोशल मीडिया पर तमाम तस्वीरें सामने आ रही हैं. 

अनंत-राधिका के समारोह में पहुंचे राजनेता
8:52 PM (एक वर्ष पहले)

अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Khushboo Vishnoi

पीएम नरेंद्र मोदी मुंबई में हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'शुभ आशीर्वाद' का वो हिस्सा बनें. नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने कपल को आशीर्वाद दिया और बातचीत की. नीता अंबानी और मुकेश अंबानी, दोनों ही द्वार पर पीएम मोदी को स्वागत के लिए लेने पहुंचे थे. जब वो अंदर आए तो मुकेश अंबानी ने अनंत और राधिका के समारोह की डिटेल्स उन्हें दी. 

बता दें कि जब पीएम मोदी ने एंट्री ली, तो वहां मौजूद सभी लोग उनके स्वागत के लिए खड़े हो गए. तालियां बजाकर उनका स्वागत किया गया. सबसे पहले आनंद पिरामल ने पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. फिर ईशा ने सिर झुकाकर उनके आगे होथ जोड़े. सिर्फ इतना ही नहीं, राधिका मर्चेंट के पिता ने पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. राधिका, अनंत, आकाश और श्लोका ने भी उनके पैर छुए. 

पीएम नरेंद्र तकरीबन एक घंटा रुकने के बाद अनंत-राधिका के समारोह में मौजूद रहने के बाद वहां से रवाना हो गए. 

8:50 PM (एक वर्ष पहले)

यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पहुंचे

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह में पहुंचे यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन. पत्नी और बच्चों के साथ वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए आए हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

 

8:49 PM (एक वर्ष पहले)

परिवार संग आए शाहरुख खान

Posted by :- Khushboo Vishnoi

ब्लू आउटफिट में शाहरुख खान पूरे परिवार के साथ पहुंचे. गौरी खान ने मल्टीकलर बनारसी लहंगा पहना था. हैवी वर्क ब्लाउज और दुपट्टा कैरी किया था. वहीं, सुहाना खान ने सिल्वर ऑफ शोल्डर लहंगा पहना था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

 

Advertisement
8:45 PM (एक वर्ष पहले)

अनंत-राधिका से मिले चंद्रबाबू नायडू

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अमंत अंबानी और राधिका मर्चेंट से सभी लोग एक-एक करके मिल रहे हैं. उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, अनंत-राधिका से मिले. साथ में डिप्टी मुख्यमंत्री पवन कल्याण भी नजर आए. मुकेश अंबानी से हाथ मिलाते दिखे. 

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू
8:05 PM (एक वर्ष पहले)

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पहुंचे

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अनंत अंबानी और राधिका अंबानी की शुभ आर्शीवाद समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने की शिरकत.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

 

7:57 PM (एक वर्ष पहले)

मां रीना संग पहुंच चिराग पासवान

Posted by :- Khushboo Vishnoi

MLA चिराग पासवान अपनी मम्मी रीना पासवान के साथ अनंत-राधिका के आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे. ब्लैक जोधपुरी कुर्ते पायजामे में काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं मम्मी रीना ने पिंक सिल्वर कलर का लहंगा पहना था. 

चिराग पासवान
7:35 PM (एक वर्ष पहले)

नीता ने किया शंकराचार्या का स्वागत

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अनंत-राधिका के 'शुभ आशीर्वाद' में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, 46th शंकराचार्य ऑफ ज्योतिरमठ पहुंचे. नीता अंबानी ने आरती उतारकर इनका स्वागत किया. साथ ही पीछे मुकेश अंबानी होथ जोड़कर खड़े नजर आए. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

 

7:14 PM (एक वर्ष पहले)

आराध्या संग पहुंचीं ऐश्वर्या

Posted by :- Khushboo Vishnoi

ऐश्वर्या ने अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में काफी अलग पहना. मल्टीकलर थ्रेड वर्क वाले अनारकली में चार चांद लगाए. वहीं, आराध्या ने बेबी पिंक कलर का लहंगा पहना था. काफी खूबसूरत लग रही थीं. 

Advertisement
7:09 PM (एक वर्ष पहले)

रामदेव भी हुए जश्न में शामिल

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अनंत-राधिका के 'शुभ आशीर्वाद' में रामदेव बाबा भी पहुंचे. अपने साधारण कपड़ों में वो नजर आए. एंट्री पर हर किसी ने इनका भी हाथ जोड़कर स्वागत किया. 

बाबा रामदेव
7:09 PM (एक वर्ष पहले)

अलग था ओरी का अंदाज

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अनंत-राधिका के बेस्टफ्रेंड ओरी उर्फ ओरहन आवात्रमणि, का अंदाज काफी अलग नजर आया. ओरी अपने कानों में ढेर सारे ईयररिंग्स पहनकर पहुंचे जो काफी अच्छे लग रहे थे. 

ओरी
7:04 PM (एक वर्ष पहले)

राजनेता कमल नाथ भी पहुंचे

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने के लिए राजनेता कमल नाथ भी मुंबई पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आया है. हाथ जोड़कर हर कोई उनका स्वागत कर रहा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

 

7:02 PM (एक वर्ष पहले)

सानिया-तेंदुलकर पहुंचे साथ

Posted by :- Khushboo Vishnoi

टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा रेड लहंगे में अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचीं. इनके साथ क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी फैमिली के साथ सेरेमनी में शामिल हुए.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

 

7:00 PM (एक वर्ष पहले)

धीरेंद्र शास्त्री जी ने दिया आशीर्वाद

Posted by :- Khushboo Vishnoi

धीरेंद्र शास्त्री जी को मुंबई में सुबह में कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने के लिए वो भी सेरेमनी में पहुंचे. ऑलिव ग्रीन कलर का उन्होंने कुर्ता-पायजामा पहना था. इसके साथ लाल रंग का गमछा कैरी किया था. 

Advertisement
7:00 PM (एक वर्ष पहले)

सारा अली खान भी पहुंचीं

Posted by :- Khushboo Vishnoi

सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, कपूर खानदान से अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने के लिए आए. सारा ने गोल्डन अनारकली पहना था. वहीं, इब्राहिम लाइट ब्लू शेरवानी में नजर आए. 

सारा अली खान, इब्राहिम अली खान
6:59 PM (एक वर्ष पहले)

नातिन संग पहुंचे अमिताभ

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अमिताभ बच्चन नातिन नव्या नवेली नंदा और दामाद संग अनंत-राधिका की सेरेमनी में पहुंचे. इस बार जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन गायब दिखीं. 

अमिताभ बच्चन
6:59 PM (एक वर्ष पहले)

देवकीनंदन ठाकुर जी ने दिया अनंत-राधिका को आशीर्वाद

Posted by :- Khushboo Vishnoi

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी भी अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने के लिए मुंबई पहुंचे. कपल को ब्लेसिंग्स देने के लिए वो साधारण कपड़ों में आए. 

देवकीनंदन ठाकुर जी
6:59 PM (एक वर्ष पहले)

पत्नी संग पहुंचे धोनी

Posted by :- Khushboo Vishnoi

क्रिकेटर एमएस धोनी अपने पूरे परिवार के साथ अनंत-राधिका की शादी के हर फंक्शन में शामिल हो रहे हैं. लेकिन 'शुभ आशीर्वाद' में धोनी की बेटी जीवा ने लाइमलाइट लूट ली.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

 

6:59 PM (एक वर्ष पहले)

अर्जुन-अंशुला की दिखी बॉन्डिंग

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अर्जुन कपूर की बॉन्डिंग अपनी बहन अंशुला के साथ काफी जबरदस्त नजर आती है. अनंत-राधिका के 'शुभ आशीर्वाद' में दोनों भाई-बहन साथ में पहुंचे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

 

Advertisement
6:58 PM (एक वर्ष पहले)

जैकी श्रॉफ भी पहुंचे

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अनंत-राधिका के सेलिब्रेशन में जैकी श्रॉफ ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे. जोधपुरी कुर्ता पायजामा उन्होंने पहना था.फोटो देख सकते हैं. 

6:58 PM (एक वर्ष पहले)

माधुरी दीक्षित ने लगाए चार चांद

Posted by :- Khushboo Vishnoi

माधुरी दीक्षित अकेले इस फंक्शन का हिस्सा बनीं. गोल्डन साड़ी और रेड वेलवेट हैवी वर्क ब्लाउज में वो बेहद खूबसूरत नजर आईं. 

6:58 PM (एक वर्ष पहले)

किम और क्लोई कर्दाशियां पहुंचीं

Posted by :- Khushboo Vishnoi

किम और क्लोई कर्दाशियां भी अंबानीज के जश्न में शामिल हुईं. किम ने अनियन पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसके साथ बड़ी सी डायमंड नथ पहनी थी. काफी ट्रेडिशनल लुक खुद को दिया था. वहीं, क्लोई, नियॉन पिंक और सिल्वर लहंगे में नजरल आईं. दोनों बहनों ने लाइमलाइट लूट ली. 

6:58 PM (एक वर्ष पहले)

सुनील शेट्टी-माणा शेट्टी पहुंचे

Posted by :- Khushboo Vishnoi

सुनील शेट्टी अपनी पत्नी माणा शेट्टी के साथ अनंत-राधिका के 'शुभ आशीर्वाद' में आए. बनारसी बैंगनी साड़ी में माणा काफी खूबसूरत लग रही थीं. 

Advertisement
Advertisement