Anant Ambani, Radhika Merchant Anant Ambani-Radhika Merchant Shubh Ashirwaad: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूजे के हो चुके हैं. 12 जुलाई को दोनों ने सात फेरे लिए. 13 जुलाई को अंबानी परिवार ने कपल के लिए 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी रखी थी. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार और राजनेता पहुंचे थे. सिर्फ इतना ही नहीं, कथावाचक भी अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने के लिए आए थे. इनमें धीरेंद्र शास्त्री, जगद्गुरु रामभद्राचार्य, देवकीनंदन ठाकुर जी और रामदेव बाबा भी पहुंचे थे.
अमिताभ बच्चन का जगद्गुरु से आशीर्वाद लेते हुए का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सदी के महानायक, पैर छूकर-ा जोड़कर उनका अभिनंदन कर रहे थे. क्रिकेटर एमएस धोनी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सचिन तेंदुलकर भी अपने पूरे परिवार के साथ इस समारोह का हिस्सा बने थे.
अब 14 जुलाई को अनंत और राधिका की शादी का रिसेप्शन है. बॉलीवुड जगत के सितारे इस समारोह में आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ आएंगे. क्रिकेट की दुनिया से भी दिग्गज आने वाले हैं. फैन्स इंतजार कर रहे हैं तो नए दिन का और अनंत-राधिका की नई फोटोज का भी.
अनंत-राधिका के 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी में लगातार लोग आ रहे हैं. इसी बीच राजनेता भी समारोह का हिस्सा बने. राजनेता कपिल सिब्बल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी हिस्सा बने. सिर्फ यही नहीं, राजनेता विवेक तंखा और डीके शिवकुमार से चंद्रबाबू नायडू मिले. सोशल मीडिया पर तमाम तस्वीरें सामने आ रही हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी मुंबई में हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'शुभ आशीर्वाद' का वो हिस्सा बनें. नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने कपल को आशीर्वाद दिया और बातचीत की. नीता अंबानी और मुकेश अंबानी, दोनों ही द्वार पर पीएम मोदी को स्वागत के लिए लेने पहुंचे थे. जब वो अंदर आए तो मुकेश अंबानी ने अनंत और राधिका के समारोह की डिटेल्स उन्हें दी.
बता दें कि जब पीएम मोदी ने एंट्री ली, तो वहां मौजूद सभी लोग उनके स्वागत के लिए खड़े हो गए. तालियां बजाकर उनका स्वागत किया गया. सबसे पहले आनंद पिरामल ने पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. फिर ईशा ने सिर झुकाकर उनके आगे होथ जोड़े. सिर्फ इतना ही नहीं, राधिका मर्चेंट के पिता ने पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. राधिका, अनंत, आकाश और श्लोका ने भी उनके पैर छुए.
पीएम नरेंद्र तकरीबन एक घंटा रुकने के बाद अनंत-राधिका के समारोह में मौजूद रहने के बाद वहां से रवाना हो गए.
अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह में पहुंचे यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन. पत्नी और बच्चों के साथ वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए आए हैं.
ब्लू आउटफिट में शाहरुख खान पूरे परिवार के साथ पहुंचे. गौरी खान ने मल्टीकलर बनारसी लहंगा पहना था. हैवी वर्क ब्लाउज और दुपट्टा कैरी किया था. वहीं, सुहाना खान ने सिल्वर ऑफ शोल्डर लहंगा पहना था.
अमंत अंबानी और राधिका मर्चेंट से सभी लोग एक-एक करके मिल रहे हैं. उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, अनंत-राधिका से मिले. साथ में डिप्टी मुख्यमंत्री पवन कल्याण भी नजर आए. मुकेश अंबानी से हाथ मिलाते दिखे.

अनंत अंबानी और राधिका अंबानी की शुभ आर्शीवाद समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने की शिरकत.
MLA चिराग पासवान अपनी मम्मी रीना पासवान के साथ अनंत-राधिका के आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे. ब्लैक जोधपुरी कुर्ते पायजामे में काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं मम्मी रीना ने पिंक सिल्वर कलर का लहंगा पहना था.

अनंत-राधिका के 'शुभ आशीर्वाद' में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, 46th शंकराचार्य ऑफ ज्योतिरमठ पहुंचे. नीता अंबानी ने आरती उतारकर इनका स्वागत किया. साथ ही पीछे मुकेश अंबानी होथ जोड़कर खड़े नजर आए.
ऐश्वर्या ने अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में काफी अलग पहना. मल्टीकलर थ्रेड वर्क वाले अनारकली में चार चांद लगाए. वहीं, आराध्या ने बेबी पिंक कलर का लहंगा पहना था. काफी खूबसूरत लग रही थीं.
अनंत-राधिका के 'शुभ आशीर्वाद' में रामदेव बाबा भी पहुंचे. अपने साधारण कपड़ों में वो नजर आए. एंट्री पर हर किसी ने इनका भी हाथ जोड़कर स्वागत किया.

अनंत-राधिका के बेस्टफ्रेंड ओरी उर्फ ओरहन आवात्रमणि, का अंदाज काफी अलग नजर आया. ओरी अपने कानों में ढेर सारे ईयररिंग्स पहनकर पहुंचे जो काफी अच्छे लग रहे थे.

अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने के लिए राजनेता कमल नाथ भी मुंबई पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आया है. हाथ जोड़कर हर कोई उनका स्वागत कर रहा है.
टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा रेड लहंगे में अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचीं. इनके साथ क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी फैमिली के साथ सेरेमनी में शामिल हुए.
धीरेंद्र शास्त्री जी को मुंबई में सुबह में कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने के लिए वो भी सेरेमनी में पहुंचे. ऑलिव ग्रीन कलर का उन्होंने कुर्ता-पायजामा पहना था. इसके साथ लाल रंग का गमछा कैरी किया था.
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, कपूर खानदान से अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने के लिए आए. सारा ने गोल्डन अनारकली पहना था. वहीं, इब्राहिम लाइट ब्लू शेरवानी में नजर आए.

अमिताभ बच्चन नातिन नव्या नवेली नंदा और दामाद संग अनंत-राधिका की सेरेमनी में पहुंचे. इस बार जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन गायब दिखीं.

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी भी अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने के लिए मुंबई पहुंचे. कपल को ब्लेसिंग्स देने के लिए वो साधारण कपड़ों में आए.

क्रिकेटर एमएस धोनी अपने पूरे परिवार के साथ अनंत-राधिका की शादी के हर फंक्शन में शामिल हो रहे हैं. लेकिन 'शुभ आशीर्वाद' में धोनी की बेटी जीवा ने लाइमलाइट लूट ली.
अर्जुन कपूर की बॉन्डिंग अपनी बहन अंशुला के साथ काफी जबरदस्त नजर आती है. अनंत-राधिका के 'शुभ आशीर्वाद' में दोनों भाई-बहन साथ में पहुंचे.
अनंत-राधिका के सेलिब्रेशन में जैकी श्रॉफ ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे. जोधपुरी कुर्ता पायजामा उन्होंने पहना था.फोटो देख सकते हैं.
माधुरी दीक्षित अकेले इस फंक्शन का हिस्सा बनीं. गोल्डन साड़ी और रेड वेलवेट हैवी वर्क ब्लाउज में वो बेहद खूबसूरत नजर आईं.
किम और क्लोई कर्दाशियां भी अंबानीज के जश्न में शामिल हुईं. किम ने अनियन पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसके साथ बड़ी सी डायमंड नथ पहनी थी. काफी ट्रेडिशनल लुक खुद को दिया था. वहीं, क्लोई, नियॉन पिंक और सिल्वर लहंगे में नजरल आईं. दोनों बहनों ने लाइमलाइट लूट ली.
सुनील शेट्टी अपनी पत्नी माणा शेट्टी के साथ अनंत-राधिका के 'शुभ आशीर्वाद' में आए. बनारसी बैंगनी साड़ी में माणा काफी खूबसूरत लग रही थीं.