इन दिनों भोजुपरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपनी अपकमिंग फिल्म आशिकी को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव की जोड़ी लोगों को एंटरटेन करते दिखेगी. हाल ही में फिल्म का सॉन्ग तू ही आशिकी रिलीज किया गया, जिसमें सभी को आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल की रोमांटिक केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है.
एक्ट्रेस के लुक पर फिदा हुए फैंस
आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना चेहरा हैं, जिनके बारे में किसी परिचय की जरुरत नहीं है. अपनी अदाकारी से आम्रपाली दुबे लाखों लोगों के दिलों में एक खास जगह बना चुकी हैं. उनके चाहने वाले सिर्फ भोजपुरी सिनेमा में ही नहीं हैं, बल्कि बॉलीवुड फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं. वहीं तू ही आशिकी गाने में आम्रपाली एक बार फिर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखरेती दिखीं.
Parineeti Chopra के लिए शौहर ढूंढेंगे Karan Johar, एक्ट्रेस ने Arjun Kapoor का नंबर किया डिलीट
आशिकी फिल्म के सॉन्ग में आम्रपाली दुबे ब्लू-पिंक कलर की साड़ी पहने दिखे रही हैं. एथनिक लुक में एक्ट्रेस अपनी अदाओं से सबको इम्प्रेस करती दिखीं. गाने मेें उनके चेहरे पर मासूमियत के साथ एक ग्रेस है, जिस वजह से एक पल के लिये भी आप उन पर से अपनी नजरें नहीं हटा सकेंगे. खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे को साथ रोमांस करता देख हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा.
The Kapil Sharma Show: दीपिका को देखकर कपिल शर्मा के उड़े होश, भूले सारी लाइन, Video
वैलेंटाइन वीक के लिये परफेक्ट है सॉन्ग
एक हफ्ते बाद वैलेंटाइन वीक यानी लव वीक शुरू होने वाला है. प्यार का इकरार करने वाले लोग सालभर इस दिन का इंतजार करते हैं. जो लोग सिंगल हैं और किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं, उनके लिये आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल का रोमांटिक सॉन्ग काफी परफेक्ट है. अगर पहले से प्यार में हैं और वैलेंटाइन वीक पर अपने पार्टनर से दिल की बात कहना चाहते हैं, तो भी खास मोमेंट पर ये सॉन्ग चला कर अपनी फीलिंग्स जाहिर कर सकते.
बस... बस... कहां खो गये! अभी वैलेंटाइन वीक में वक्त है. उससे पहले आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल की तारीफ में कुछ शब्द ही कह दीजिये. अच्छा लगेगा.