scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन संग कैसे थे अरुणा ईरानी के रिश्ते? बोलीं- वो सेट पर रहते थे अलग, नहीं थे फ्रेंडली

अरुणा ने राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स के साथ काम करने को लेकर बात की, उन्होंने बताया कि राजेश खन्ना की उनसे अच्छी बनती थी. लेकिन अमिताभ और शत्रुघ्न के साथ उनकी बॉन्डिंग कुछ खास नहीं रही.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, अरुणा ईरानी
अमिताभ बच्चन, अरुणा ईरानी

वेटरन एक्टर अरुणा ईरानी अपने दौर में फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक थीं. उन्होंने तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम किया और कई फिल्मों में दमदार किरदार निभाए. उनके आइटम नंबर आज भी याद किए जाते हैं. अरुणा ईरानी ने अब अपने दौर के कई बड़े एक्टर्स के साथ काम करने को लेकर अनुभव शेयर किए. 

अरुणा ने राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स के साथ काम करने को लेकर बात की, उन्होंने बताया कि राजेश खन्ना की उनसे अच्छी बनती थी. लेकिन अमिताभ और शत्रुघ्न के साथ उनकी बॉन्डिंग कुछ खास नहीं रही. 

अलग रहते थे अमिताभ
राजेश खन्ना पर बात करते हुए अरुणा ने जूम एंटरटेनमेंट को बताया, 'राजेश अच्छे एक्टर थे. वो मेरे साथ बहुत अच्छे थे. लोग उनसे बहुत डरते थे. लेकिन मैं नहीं. मुझे वो 'बेन' बुलाते थे. वो ऐसा करते थे कि 'ऐ बेन, चलो खाना खाएं, टाइम हो गया.'

अमिताभ के बारे में अरुणा ने जो बताया वो थोड़ा हैरानी भरा था. उन्होंने कहा 'अमित जी शुरू से ही बहुत अलग रहते थे. वो बस अपने कमरे में या वैनिटी वैन में समय बिताया करते थे. मैंने उन्हें किसी के साथ फ्रेंडली होते नहीं देखा.' 

Advertisement

शत्रुघ्न से नहीं हुई अरुणा की दोस्ती 
अरुणा ने शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में कहा, 'मेरी कभी उनसे बहुत अच्छी दोस्ती नहीं हुई. लेकिन हम कभी-कभी बात कर लेते थे.' बात करते हुए अरुणा ने आगे बताया, 'हीरोइनों से भी मेरी अच्छी बनती थी. मुझे नहीं पता वो मुझे क्यों पसंद करती थीं.' 

इससे पहले रेडिफ के साथ एक इंटरव्यू में अरुणा ने कहा था कि अमिताभ बड़े शिष्टाचार वाले आदमी थे, जो कितने भी बिजी हों पलटकर कॉल जरूर करते थे. उन्होंने कहा था, 'एक्टर के तौर पर वो लेजेंड थे. और जब मैंने उनके साथ बॉम्बे टू गोवा में काम किया था, तो वो फेमस नहीं थे. लेकिन अब जब उन्होंने इतना नाम कमा लिया है, वो अभी भी वैसे ही हैं. उनमें किसी तरह की कोई एटिट्यूड वाली समस्या नहीं है.' अरुणा ने ये भी कहा था कि अगर वो अमिताभ बच्चन की जगह होतीं तो इतनी कामयाबी उनके सर चढ़ जाती. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे शक है कि अमित जी की जगह कभी कोई नहीं ले सकता है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement