scorecardresearch
 

कभी कभी और सिलसिला के बाद फिर बिग बी बिखेरेंगे आवाज का जादू, चेहरे फिल्म में पढ़ेंगे कविता

अगर किसी फिल्म में अमिताभ बच्चन ने कोई कविता पढ़ दी हो तो बात ही कुछ और हो जाती है. ऐसा बेहद कम देखा गया है. कभी कभी और सिलसिला जैसी फिल्मों में अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज में जब कविता पढ़ी तो श्रोताओं के रोंगटे खड़े हो गए. अब एक बार फिर से बिग बी अपनी अपकमिंग फिल्म चेहरे में कविता पढ़ते नजर आएंगे.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ बच्चन पढ़ेंगे पोएम
  • चेहरे फिल्म में इमरान हाशमी संग आएंगे नजर
  • पहले भी फिल्मों में कविताएं पढ़ चुके हैं बिग बी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शानदार पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं. उनकी बेबाक और दमदार आवाज के लोग मुरीद रहे हैं. वे कई सारी फिल्मों में नैरेटर की भूमिका में भी नजर आ चुके हैं. मगर अगर किसी फिल्म में अमिताभ बच्चन ने कोई कविता पढ़ दी हो तो बात ही कुछ और हो जाती है. ऐसा बेहद कम देखा गया है. कभी कभी और सिलसिला जैसी फिल्मों में अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज में जब कविता पढ़ी तो श्रोताओं के रोंगटे खड़े हो गए. अब एक बार फिर से बिग बी अपनी अपकमिंग फिल्म चेहरे में कविता पढ़ते नजर आएंगे.

अमिताभ पढ़ेंगे पोएम

इसी साल अप्रैल-मई के महीने में फिल्म के संगीतकार विशाल-शेखर ने Prague में 107 म्यूजिशीयन की मौजूदगी में फिल्म के टाइटल ट्रैक का ऑर्केस्ट्रल रेंडिशन रिकॉर्ड किया था. अब अमिताभ बच्चन इस फिल्म में कविता पढ़ते नजर आएंगे. फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने इसपर बात करते हुए कहा कि- शेखर ने एक शानदार ट्यून कंपोज की है. अब अमित जी अपनी मैचलेस वॉइस में इस ट्रैक में थोड़ा और जादू बिखेरते नजर आएंगे. वे पर्फेक्शनिस्ट हैं. जो कुछ भी वे करते हैं पूरी लगन और निष्ठा के साथ करते हैं. मैं उन्हें पोएम पढ़ते हुए देखने को बेकरार हूं. क्योंकि मेरे लिए ये जीवन में सौभाग्य से एक बार आने वाला अवसर है. 

 

अमिताभ बच्चन ने पढ़ी हैं पहले भी कविताएं

बता दें कि कविताओं के साथ अमिताभ बच्चन का गहरा नाता रहा है. उनके पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी के महान कवियों में गिने जाते हैं. अमिताभ आज भी अपने पिता की रचनाओं को फैंस संग शेयर करते रहते हैं. यही नहीं बॉलीवुड फिल्म कभी कभी और सिलसिला में वे साहिल लुधियानवी और जावेद अख्तर जैसे महान शायरों की रचनाओं को पढ़ चुके हैं. अब यही कमाल बिग बी अपनी फिल्म चेहरे में फिर से दोहराते नजर आएंगे.

Advertisement

मुंबई बारिश: आधी रात मीका सिंह की गाड़ी हुई खराब, मदद को पहुंचे करीब 200 लोग

रिया चक्रवर्ती भी फिल्म का हिस्सा

फिल्म की बात करें तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने की चर्चा चल रही है. फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, अनु कपूर और रघुवीर यादव भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement