बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के चाहनेवाले दुनियाभर में हैं. उन्हें सदी का महानायक कहा जाता है. एक्टर के फैंस की दीवानगी जबरदस्त है. बिग बी भी अपने फैंस से बहुत प्यार करते हैं. दूर-दूर से लोग अमिताभ के घर के बाहर बस उनकी एक झलक पाने के लिए खड़े रहते हैं. बिग बी भी उन्हें कभी निराश नहीं करते. वे हर रविवार जुहू स्थित अपने निवास जलसा से फैंस को संबोधित करते हैं. उन्हें देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ नजर आती है. कोरोना काल में फैंस अपने सुपरस्टार को नहीं देख पा रहे थे. लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना संबंधित सभी रिस्ट्रिक्शन्स हटा दिए हैं. ऐसे में बिग बी ने भी जलसा मीट को लेकर ताजा अपडेट दिए हैं.
फिर से शुरू होगी सनडे मीट
बिग बी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. जिस बात का वो बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो घड़ी अब आ गई है. अब फैंस फिर से अमिताभ बच्चन की झलक पा सकेंगे. उन्हें देख सकेंगे. दूर-दूर से आने वाले फैंस अब मायूस नहीं होंगे. कोरोना के नियम हटाए जाने के बाद बिग बी ने जलसा में होने वाली सनडे मीट को लेकर हिंट दे दिया है.
एक्टर ने अपने ब्लॉग में लिखा- ताजा खबर ये है कि कोरोना को लेकर अब कोई भी प्रोटोकॉल्स नहीं रह गए हैं. ये एक रहमत की तरह है. अब इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी राहत मिल गई है. अब दूर से लोग आ भी सकते हैं और जा भी सकते हैं. अब जलसा में होने वाली सनडे मीट भी पहले की तरह फिर से शुरू कर दी जाएगी. जो भी प्रिकॉशन्स सरकार द्वारा आगे जारी किए जाते रहेंगे उसे फॉलो करते रहना है. अब फिर से जलसा में होने वाली सनडे मीट देखने को लेकर मैं बेकरार हूं.
Amitabh Bachchan ने ऋषिकेश में की गंगा आरती, घाट किनारे पूजा करते हुए Video वायरल
करने जा रहे हैं तमिल डेब्यू
वर्क फ्रंट की बात करें तो हमेशा की तरह बिग बी के पास फिल्मों का भरमार है. वे मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इसके अलावा वे गुडबॉय, ऊंचाई, प्रोजेक्ट के और बटरफ्लाई मूवी का हिस्सा हैं. वे दीपिका पादुकोण संग द इंटर्न के रीमेक में भी नजर आएंगे. इसके अलावा एक्टर 79 की उम्र में फिल्म Uyarndha Manithan से अपना तमिल डेब्यू भी करने जा रहे हैं. वे छोटे पर्दे पर अपने सक्सेसफुल शो KBC के साथ भी वापसी कर रहे.