scorecardresearch
 

अमिताभ की बेटी का ट्रोल्स ने उड़ाया मजाक, नातिन नव्या ने दिया करारा जवाब

जब एक ट्रोल ने नव्या की एक पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में उनकी मां के बारे में बुरा भला कहा तो नव्या ने उसे करारा जवाब दिया. दरअसल इस ट्रोल ने हंसी वाले इमोजी बनाते हुए लिखा था कि उसकी मां आखिर क्या करती है?

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और नव्या नवेली
अमिताभ बच्चन और नव्या नवेली

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने बीते दिनों ही अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पर पब्लिक किया है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली नव्या सामाजिक मुद्दों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया देती रहती हैं. हालांकि कई बार ऐसा करने वाले सेलेब्स को ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है. हालांकि ऐसा लगता है कि नव्या उन सेलेब्स में से नहीं हैं जिन्हें ट्रोल्स कुछ भी कहकर आगे बढ़ जाएं.

हाल ही में जब एक ट्रोल ने नव्या की एक पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में उनकी मां के बारे में बुरा भला कहा तो नव्या ने उसे करारा जवाब दिया. दरअसल इस ट्रोल ने हंसी वाले इमोजी बनाते हुए लिखा था कि उसकी मां क्या करती है? जिसके जवाब में नव्या ने लिखा- वह एक लेखिका हैं, एक राइटर हैं, एक फैशन डिजाइनर हैं एक पत्नी हैं और एक मां हैं.

नव्या ने यूं तो ट्रोल को करारा जवाब दिया था लेकिन बात यहीं पर खत्म नहीं हुई. इसके बाद एक अन्य यूजर ने नव्या के जवाब पर फिर से प्रतिक्रिया दी तो उन्होंने फिर से जवाब देने का फैसला किया. नव्या ने इस बार अपने जवाब में लिखा- मां होना एक फुल टाइम जॉब है. अगर तुम्हें नहीं पता है कि मां कितनी कड़ी मेहनत करती हैं तो तुम्हें अपनी मां से बात करनी चाहिए. वो तुम्हें थोड़ा ज्ञान दे देंगी.

Advertisement

फिल्मी दुनिया से नव्या का किनारा
नव्या के करोड़ों फैन्स लंबे वक्त से उन्हें सिनेमा जगत में देखना चाहते थे. हालांकि हाल ही में एक इंटरव्यू में नव्या ने कहा है कि वह अपने पिता के बिजनेस में हाथ बंटाना चाहेंगी. एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपने खानदान की पहली महिला होंगी जो इस क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए लीड करेंगी. जाहिर है कि नव्या के उन फैन्स को निराश होना पड़ेगा जो उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्र थे.

 

Advertisement
Advertisement