
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मुंबई के लालबागचा राजा के पहले दर्शन कराते नजर आ रहे हैं. वीडियो में गणेश भगवान के सामने से लाल रंग का पर्दा ऊपर उठते नजर आ रहा है. अमिताभ बच्चन ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके साथ कैप्शन भी लिखा है. बता दें कि आजकल एक्टर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' होस्ट करने में व्यस्त हैं. गणेश चतुर्थी का आगाज होने को है.
एक्टर ने शेयर किया फॉर्वर्डिड वीडियो
अमिताभ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ओम् गण गणपतये नमः गणपति बप्पा मोर्या, पहला दर्शन लालबागचा राजा." इसके साथ ही एक्टर ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई हैं. बता दें कि इस वीडियो को अमिताभ ने कुछ घंटों पहले शेयर किया था, जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, जो वीडियो अमिताभ बच्चन ने शेयर किया है, वह असली वीडियो नहीं है.
अमिताभ बच्चन शुरू करेंगे डिजिटल एसेट बिजनेस की पारी, नवंबर में अपना NFT कलेक्शन करेंगे लॉन्च
लालबागचा राजा के ऑफिशियल अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई है. उन्होंने लिखा, "हम लोगों ने किसी भी तरह का पहला दर्शन परफॉर्म अभी तक नहीं किया है. हम सभी एक्साइटेड हैं आप सभी को बप्पा के पहले दर्शन कराने के लिए, जो कि 10 सितंबर को सुबह 10 बजे लाइव कराएंगे. आप सभी मंडल के ऑफिशियल अकाउंट पर जाकर लालबागचा राजा के पहले दर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा फेसबुक और वेबसाइट पर भी जाकर देख सकते हैं. गणपति बप्पा मोर्या."
— Lalbaugcha Raja (@LalbaugchaRaja) September 8, 2021

अमिताभ बच्चन को यूजर्स ट्रोल करने के साथ एक से बढ़कर एक कॉमेंट कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि वह सही के महानायक हैं और उनसे ऐसे फॉर्वर्डिड वीडियोज को शेयर करने की उम्मीद नहीं ती. एक यूजर ने लालबागचा राजा के ऑफिशियल अकाउंट पर कॉमेंट करते हुए लिखा, "शुक्र है भगवान का कि किसी ने तो पहला कदम उठाया फेक न्यूज के लिए जो सीनियर बच्चन ने शेयर की थी. भारत के मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन से ऐसी उम्मीद नहीं थी. मुझे कहना पड़ेगा कि उन्हें ऐसे फॉर्वर्डिड वीडियोज को शेयर नहीं करना चाहिए जो उन्हें व्हॉट्सऐप पर मिलते हैं."